LOVE STORY : बेवफा हुई पत्नी ने प्रेमी के खातिर पति को यूं लगा दिया ठिकाने
इस मामले में सोमवार को सीबीआई की टीम चूरू जिले की रतनगढ़ तहसील के गांव मालासर पहुंची। सीबीआई टीम ने आनंदपाल एनकाउंटर स्थल मालासर के श्रवण सिंह राजपूत के मकान का करीब 5 घंटे तक मौका मुआयना किया।
इस दौरान सीबीआई टीम के साथ एसओजी की टीम भी थी। एफएसल की टीम व एसओजी की टीम ने आनन्दपाल जिस कमरे में रुका था, उसकी दीवार पर लगे गोलियों के निशान की बारिकी से जांच कर उन निशानों का मापदंड लिया।
ये हैं झुंझुनूं की हेट LOVE STORY, इनमें पति, बेटे और पड़ोसी तक का हुआ MURDER
उन्होंने अपने साथ आए कैमरामैन से घटनास्थल व गोलियों के निशान एवं जहां से गोली मारी गई थी, उससे कमरे की दूरी सहित कई वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी भी करवाई।
इस दौरान मौके पर मौजूद आनंदपाल के शव का पोस्टमार्टम करने वाली रतनगढ़ चिकित्सकों की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाकर 5 घंटे तक साथ रखकर हर पहलू पर पूछताछ की गई।
टीम ने गोली चलने के स्थल से आनन्दपाल के कमरे तक की दूरी के भी पूरे माप दंड लिए। फोरेंसिक लैब दिल्ली के विज्ञान अधिकारी भी इस दौरान मौजूद थे। जांच करने आए सीबीआई टीम के एएसपी आर के शुक्ला, इसी टीम के डीएसपी एसएस रावत, रतनगढ़ डीएसपी नारायणदान सहित करीब दो दर्जन अधिकारी मौजूद थे।
VIDEO लव स्टोरी : चार बच्चों की मां को हुआ इश्क, प्रेमी के साथ मिलकर यूं ली पति की जान
सोमवार सुबह 10.30 बजे मालासर पहुंची सीबीआई टीम के साथ पांच गाडिय़ों में करीब दो दर्जन अधिकारी व कार्मिक थे। टीम में रतनगढ़ से चिकित्सक डा.संजय स्वामी, डा.राकेश गौड़ व एफएसएल के चिकित्सक आर.सचदेवा भी थे। इनसे आनन्दपाल के पोस्टमार्टम संबंधी विभिन्न प्रकार की पूछताछ की गई। आनन्दपाल के कमरे व दीवारों पर लगे गोलियों के निशान को चिह्नित कर उनके आकार के नाप लिए गए।
आनन्दपाल जिस श्रवण सिंह के घर में ऊपर के कमरे में रुका था, उस कमरे की पूरी बारिकी से जांच की गई और श्रवणसिंह के घर में घुसने से लेकर ऊपर जाने तक के एवं पिछवाड़े में जहां आनन्दपाल की गाड़ी खड़ी थी। वहां तक की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कराई गई। हालांकि पूरी टीम ने किसी प्रकार की जानकारी देने से गोपनीय जांच का कहकर इनकार कर दिया और कोई वक्तव्य नहीं दिया।