यह है पूरा मामला ( churu crime news ) पुलिस के अनुसार मंगलवार रात को श्रवण बावरी, सांवरमल, राजू सिंह, बाबू जाट, प्रकाश जाट, अभिषेक पारीक व 5 अन्य ने रामेश्वरलाल के बेटे गौरीशंकर व गौरीशंकर की पत्नी नैना बावरी 20 वर्ष के साथ लाठी से मारपीट की। आरोप है कि सांवरमल ने नैना पर तेजाब फेंका और बाबू ने नैना के सिर पर डंडे से वार किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि अन्य आरोपितों ने भी गर्भवती नैना पर एसिड फेंका ( Acid Attack ) और पेट पर लात घूंसे मारे। जब गौरीशंकर ने बीच बचाव किया, तब उसको मारापीटा व तेजाब भी फेंका। नैना व गौरीशंकर का इलाज सरकारी अस्पताल में किया गया। पीड़ितों का कहना है कि आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग छूटे।