जिला मुख्यालय स्थित रेलवे स्टेशन के एक नबंर प्लेटफार्म पर करीब 1 करोड़ 14 लाख की लागत से नई बनीं स्वचलित सीढिय़ां ( एस्केलेटर ) करीब चार महिनों से उद्घाटन की बाट जो रही है।
चूरू•Jul 07, 2021 / 10:24 am•
Madhusudan Sharma
4 माह से उद्घाटन के इंतजार में नया बना एस्केलेटर
चूरू. जिला मुख्यालय स्थित रेलवे स्टेशन के एक नबंर प्लेटफार्म पर करीब 1 करोड़ 14 लाख की लागत से नई बनीं स्वचलित सीढिय़ां ( एस्केलेटर ) करीब चार महिनों से उद्घाटन की बाट जो रही हंै। विभाग इसके समय पर शुरू नहीं होने के पीछे का प्रमुख कारण कोरोना के चलते लगा लॉकडाउन बताया जा रहा है। जबकि हकीकत ये है कि रेलमंत्री के समय नहीं देने के चलते इसके उद्घाटन में देरी हुई है। अगर अब ये आमजन के लिए शुरू हो जाता है तो इससे शहर की जनता को राहत मिलेगी। एक से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए थकाने वाली सीढियां नहीं चढनी पड़ेंगी। वर्तमान में लोगों को एक से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए 39 सीढिय़ां चढऩी और उतरनी पड़ रही है व रेलवे स्टेशन पर 4 प्लेटफार्म बने हुए हैं। इस मामले को लेकर रेलवे के कनिष्ठ अभियंता ( कार्य ) चंद्रमणी सिंह ने बताया कि वर्ष अगस्त 2019 में प्लेटफार्म संख्या एक पर इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ था, हालांकि इसके पूरा करने की तय समयावधि मार्च 2020 थी। सिविल व इलेक्ट्रिक वर्क को मिलाकर इसकी लागत 1 कारोड़ 13 लाख 84 हजार 806 रूपए आई है। उन्होंने बताया कि एक साल की देरी के बाद फरवरी 2021 में इसे इलेक्ट्रिक विभाग को हैंडऑवर कर दिया गया था, मगर कोविड के कारण लगे लॉकडाउन के चलते आमजन के लिए शुरू करने में देरी हुई है। इधर, रेलवे इलेक्ट्रिक विभाग के एसएससी रणवीरसिंह ढाका ने बताया कि हैंड ऑवर तो हमें मिल गया, मगर हमारे विभाग की जिम्मेदारी बिजली आपूर्ति की है जो कि उद्घाटन के बाद शुरू होगी।
नहीं फूलेंगी सांसें
यहां के रेलवे स्टेशन की अगर बात करें तो रोजाना करीब 45 सौ यात्री ट्रेन में सफर के लिए आते हैं। वहीं फिलहाल अप – डाउन में 36 रेलगाडिय़ां पटरियों पर दौड़ रही हैं। प्लेटफार्मों पर जाने के लिए यात्रियों को फु टऑवर ब्रिज से होकर जाना पड़ता है। इसके लिए उन्हें 39 सीढियां चढनी और उतरनी पड़ती है। इस दौरान भारी सामान लेकर ब्रिज पार करने में भारी परेशानी होती है। खासकर महिलाओं, बच्चों व उम्रदराज लोगों को। अब लंबे इंतजार के बाद अगर स्केलेटर शुरू हो जाता है तो सीढियां चढनेे में लोगों की सांसे नहीं फूलेगी।
Hindi News / Churu / 4 माह से उद्घाटन के इंतजार में नया बना एस्केलेटर