सुरक्षा केवल परिसरों तक सीमित नहीं है हमें यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा पर भी बहुत जोर देना होगा। एक व्यक्ति की सुरक्षा पर पूरा परिवार टिका होता है तथा उसका सुरक्षित रहना पूरे परिवार को सुरक्षित रखता है। यह बात हिन्दुस्तान जिं़क चंदेरिया लेड जिं़क स्मेल्टर के लोकेशन हेड दीपक सोपोरी ने 34वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित वाहन रैली को संबोधित करते हुए कही।
वाहन रैली को दीपक सोपोरीए पायरो इकाई हेड कमोद सिंह जिला परिवहन कार्यालय निरीक्षक शकीला बानो और कैलाश कंवर ने झण्डी दिखा कर चंदेरिया स्मेल्टर से रवाना किया। इस रोड शो मे शामिल सभी दुपहिया वाहन चालकों व सवारों ने क्रेश हेलमेट एवं चैपहिया वाहन चालको व सवारों ने सीट बेल्ट लगाकर हाथो में सुरक्षा स्लोगन की तख्तियों के माध्यम एवं लाउड स्पीकर द्वारा यातायात के नियमों के पालन का संदेश दिया।
इस अवसर पर चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर के हेड सेफ्टी आदित्य सिंह, सुरक्षा विभाग के मिनाक्षी कुमावत, अभिषेक कोठारी, दीपक पटेल, अर्जुन डीएम, शुभम साहु उपस्थित थे।