चित्तौड़गढ़

Rajasthan Tourism News: मेवाड़ के विजय स्तंभ को अब नहीं छू सकेंगे पर्यटक, जानें क्यों?

Rajasthan Tourism News: विश्व विरासत में शुमार मेवाड़ के चित्तौड़गढ़ दुर्ग का पिछले 576 बरस से इतिहास बयां कर रहे विजय स्तंभ को अब पर्यटक नहीं छू सकेंगे।

चित्तौड़गढ़Jan 22, 2025 / 02:13 pm

Anil Prajapat

Rajasthan Tourism News: चित्तौड़गढ़। विश्व विरासत में शुमार मेवाड़ के चित्तौड़गढ़ दुर्ग का पिछले 576 बरस से इतिहास बयां कर रहे विजय स्तंभ को अब पर्यटक नहीं छू सकेंगे। दरअसल, विजय स्तंभ पर अनगिनत दरारें आ गई हैं।
ऐसे विरासत का अस्तित्व खतरे में हैं। इसका अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि 16 मार्च 2020 से इसमें पर्यटकों का प्रवेश बंद कर दिया है। मेवाड़ ही नहीं बल्कि, यह देश की सांस्कृतिक धरोहर है।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की देखरेख में पिछले दिनों यहां वैज्ञानिकों की टीमें आई। चित्तौड़गढ़ दुर्ग के विजय स्तंभ को सहेजने के लिए कई बार केमिकल वॉश समेत कई इंतजाम भी कराए गए।

स्तंभ को बचाने के लिए उठाया बड़ा कदम

तमाम कोशिशों के बाद भी इसमें आ रही दरारों को रोक पाने में पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को कामयाबी नहीं मिली है। अब स्तंभ को बचाने की दिशा में कदम उठाते हुए इसके चारों ओर बेरिकेडिंग कराई कई है। ऐसे में पर्यटक अब इसे छू भी नहीं सकेंगे।

यह भी पढ़ें

पर्यटकों के लिए अच्छी खबर, राजस्थान में यहां बाघों के साथ कर सकेंगे मगरमच्छ का भी दीदार

राणा कुंभा ने करवाया था विजय स्तंभ का निर्माण

बता दें, मालवा के सुल्तान पर विजय की स्मृति में राणा कुंभा ने 37.19 मीटर (122 फीट 9 इंच) ऊंचे विजय स्तंभ का निर्माण कराया। इसका निर्माण कार्य 1442 में शुरू हुआ और 1448 में पूरा हुआ। तब इसके निर्माण पर करीब 90 लाख खर्च हुए थे।
यह भी पढ़ें

राजस्थान को मिलेगी एक और बड़ी सौगात, इस रूट पर जल्द दौड़ेगी नई वंदे भारत ट्रेन

संबंधित विषय:

Hindi News / Chittorgarh / Rajasthan Tourism News: मेवाड़ के विजय स्तंभ को अब नहीं छू सकेंगे पर्यटक, जानें क्यों?

लेटेस्ट चित्तौड़गढ़ न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.