● नए निर्मित भवन, भवन में तात्विक परिवर्तन संबंधी आदि की स्वीकृति के लिए भवन मानचित्र अनुमोदन दो महीने में करें।
● पूर्व में स्वीकृत आवासीय व व्यावसायिक योजनाओं में नीलामी द्वारा बेचे गए भूखंडों के आवंटी या क्रेता ने पूरा पैसा जमा करा दिया है तो उसे पट्टा जारी किया जाए।
● कृषि भूमि नियमन, निर्माण स्वीकृति, नामांतरण आदि की सक्षम स्वीकृति के बाद पूरी राशि जमा हो गई हो तो पट्टा-स्वीकृति जारी की जाए।
● पूर्व में स्वीकृत विकास कार्य, जिनका काम शुरू हो चुका है, उन्हें जारी रखा जाए।
● प्रस्तावित प्रोजेक्ट्स, निर्माण कार्यों की डीपीआर तैयार करवाना व उनकों परीक्षण करते हुए अनुमोदन या अप्रेजल की कार्रवाई करना
● ड्राइंग, डिजाइन विस्त़त एस्टीमेट तैयार करना
● स्वीकृत कार्य की लागत के आधार पर टेंडर डॉक्यूमेंट तैयार करना व एमओयू का प्रारूप तैयार करना जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार तत्कालीन अवश्यकता के अनुसार निर्माण कार्य करवाना
● भूमि विक्रय या नियमन के विधि सम्मत जारी किए गए पट्टों का पंजीचन नहीं होने पर ऐसे पट्टों का पुनर्वेध या नवीनीकरण करके पंजीकरण कराने का काम।
● पट्टों के नामांतरण का काम
● आचार संहिता से प्रभावित नहीं होने वाले अन्य सामान्य प्रकृति के कार्य करें ताकि लोगों को असुविधा नहीं हो।