scriptSummer Special Train : राजस्थान में यात्रियों की बल्ले- बल्ले, रेलवे ने इन 14 समर स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए | Summer Special Train There is a rush of passengers in Rajasthan Railways increased the frequency of these 14 summer special trains | Patrika News
चित्तौड़गढ़

Summer Special Train : राजस्थान में यात्रियों की बल्ले- बल्ले, रेलवे ने इन 14 समर स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए

Indian Railway : रतलाम मण्डल से होकर गुजरने वाली 14 ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों के फेरों में विस्तार किया गया है।

चित्तौड़गढ़Jul 02, 2024 / 04:59 pm

Supriya Rani

Chittorgarh : रतलाम मण्डल से होकर गुजरने वाली 14 ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों के फेरों में विस्तार किया गया है। मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर इन ट्रेनों का ठहराव होगा। जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 09621 अजमेर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल अजमेर से 07 जुलाई से 28 जुलाई तक प्रति रविवार को चलेगी।

इन 14 समर स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए

गाड़ी संख्या 09622 बान्द्रा टर्मिनस अजमेर स्पेशल बान्द्रा टर्मिनस से 08 जुलाई से 29 जुलाई तक प्रति सोमवार को चलेगी। गाड़ी संख्या 09653 अजमेर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल अजमेर से 06 जुलाई से 28 सितबर तक प्रति शनिवार को चलेगी। गाड़ी संख्या 09654 बान्द्रा टर्मिनस अजमेर स्पेशल बान्द्रा टर्मिनस से 07 जुलाई से 29 सितबर तक प्रति रविवार को चलेगी। गाड़ी संख्या 04711 बीकानेर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल बीकानेर से 03 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रति बुधवार को चलेगी। गाड़ी संख्या 04712 बान्द्रा टर्मिनस बीकानेर स्पेशल बान्द्रा टर्मिनस से 04 जुलाई से 01 अगस्त तक प्रति गुरुवार को चलेगी। गाड़ी संख्या 09723 जयपुर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल जयपुर से 03 जुलाई से 25 सितबर तक प्रति बुधवार को चलेगी। गाड़ी संख्या 09724 बान्द्रा टर्मिनस जयपुर स्पेशल बान्द्रा टर्मिनस से 04 जुलाई से 26 सितबर तक प्रति गुरुवार को चलेगी।

railway

गाड़ी संख्या 09627 अजमेर सोलापुर स्पेशल अजमेर से 03 जुलाई से 25 सितबर तक प्रति बुधवार को चलेगी। गाड़ी संख्या 09628 सोलापुर अजमेर स्पेशल सोलापुर से 04 जुलाई से 26 सितबर तक प्रति गुरुवार को चलेगी। गाड़ी संख्या 04715 बीकानेर साई नगर शिर्डी स्पेशल बीकानेर से 06 जुलाई से 27 जुलाई तक प्रति शनिवार को चलेगी। गाड़ी संख्या 04716 साई नगर शिर्डी बीकानेर स्पेशल साईनगर शिर्डी से 07 जुलाई से 28 जुलाई तक प्रति रविवार को चलेगी। गाड़ी संख्या 09625 अजमेर दौंड स्पेशल अजमेर से 04 जुलाई से 25 जुलाई तक प्रति गुरुवार को चलेगी। गाड़ी संख्या 09626 दौंड अजमेर स्पेशल दौंड से 05 जुलाई से 26 जुलाई तक प्रति शुक्रवार को चलेगी।

इन ट्रेनों के मार्ग, आगमन, प्रस्थान, समय, दिन आदि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। ट्रेन संख्या 09622, 09654, 04712 व 09724 के विस्तारित फेरों के लिए टिकट बुकिंग दो जुलाई से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी।

Hindi News / Chittorgarh / Summer Special Train : राजस्थान में यात्रियों की बल्ले- बल्ले, रेलवे ने इन 14 समर स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए

ट्रेंडिंग वीडियो