यह है पूरा मामला ( Chittorgarh News ) जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय मोहम्मद पिता आधार निवासी सूडान, मेवाड़ यूनिवर्सिटी में फार्मेसी का तृतीय वर्ष का छात्र था। जो शुक्रवार को आउटर पास बना कर बाहर निकला था। उसके साथियों ने दोपहर में यूनिवर्सिटी के बाहर उसका शव पड़ा देखा। इस पर वह उसे लेकर यूनिवर्सिटी की डिस्पेंसरी पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस प्रशासन भी आया हरकत में…
इसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन और छात्र उसके शव को लेकर चिकित्सालय सांवलिया जी पहुंचे। सूचना मिलने पर गंगरार थाना अधिकारी लादूराम विश्नोई पुलिस उप अधीक्षक सहना खानम तहसीलदार समेत कई प्रशासनिक अधिकारी भी सांवलियाजी चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंचे। यूनिवर्सिटी प्रशासन में जिला कलेक्टर के माध्यम से सूडान एंबेसी को सूचित किया है।