scriptमेवाड़ यूनिवर्सिटी के सूडानी स्टूडेंट की संदिग्ध मौत, प्रशासन ने एंबेसी को किया सूचित | Sudan student of Mewar University dies under suspicious circumstances | Patrika News
चित्तौड़गढ़

मेवाड़ यूनिवर्सिटी के सूडानी स्टूडेंट की संदिग्ध मौत, प्रशासन ने एंबेसी को किया सूचित

गंगरार स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी ( Mewar University Chittorgarh ) के बाहर शुक्रवार को मूल रूप से सूडान निवासी फार्मेसी के एक छात्र का शव ( Student Death In Suspicious Circumstances ) मिला है। ( Chittorgarh News )

चित्तौड़गढ़Mar 06, 2020 / 06:18 pm

abdul bari

Sudan student of Mewar University dies under suspicious circumstances

Sudan student of Mewar University dies under suspicious circumstances

चित्तौड़गढ़
गंगरार स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी ( Mewar University Chittorgarh ) के बाहर शुक्रवार को मूल रूप से सूडान निवासी फार्मेसी के एक छात्र का शव ( Student Death In Suspicious Circumstances ) मिला है। छात्र यहां यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मामले में पुलिस छानबीन कर रही है। वहीं जिला प्रशासन ने सूडान एंबेसी को छात्र की मौत के बारे में सूचित कर दिया है।
यह है पूरा मामला ( Chittorgarh News )

जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय मोहम्मद पिता आधार निवासी सूडान, मेवाड़ यूनिवर्सिटी में फार्मेसी का तृतीय वर्ष का छात्र था। जो शुक्रवार को आउटर पास बना कर बाहर निकला था। उसके साथियों ने दोपहर में यूनिवर्सिटी के बाहर उसका शव पड़ा देखा। इस पर वह उसे लेकर यूनिवर्सिटी की डिस्पेंसरी पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस प्रशासन भी आया हरकत में…


इसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन और छात्र उसके शव को लेकर चिकित्सालय सांवलिया जी पहुंचे। सूचना मिलने पर गंगरार थाना अधिकारी लादूराम विश्नोई पुलिस उप अधीक्षक सहना खानम तहसीलदार समेत कई प्रशासनिक अधिकारी भी सांवलियाजी चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंचे। यूनिवर्सिटी प्रशासन में जिला कलेक्टर के माध्यम से सूडान एंबेसी को सूचित किया है।

Hindi News / Chittorgarh / मेवाड़ यूनिवर्सिटी के सूडानी स्टूडेंट की संदिग्ध मौत, प्रशासन ने एंबेसी को किया सूचित

ट्रेंडिंग वीडियो