मंगलवार को शेख बगली के सांवलियाजी पहुंचने पर आयुष रांका, अब्बास अली बोहरा, राजमल सुथार तथा आशीष दाधीच सांवलियाजी ने अगवानी कर स्वागत किया। मंदिर में परंपरा के अनुसार ओसरा पुजारी ने भगवान श्री सांवलिया सेठ का चरणामृत तथा तुलसी पत्र भेंट कर स्वागत किया।
सांवरा सेठ के भंडार से निकले 7 करोड़
इधर श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल कार्यालय में मंदिर की परंपरा के अनुसार श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर ने ऊपरना पहना कर, प्रसाद तथा ठाकुर जी की छवि भेंट कर शेख बगली का स्वागत किया। शेख बगली ने मंदिर बोर्ड अध्यक्ष गुर्जर से भगवान श्री सांवलिया सेठ के मंदिर इतिहास एवं व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही शेख बगली ने कुवैत की मुद्रा दिनार भी भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार में डाली। भगवान श्री सांवलिया सेठ के दरबार में पहली बार किसी मुस्लिम धर्मावलंबी शेख ने पहुंचकर भगवान के दर्शन किए।