scriptकुवैत के मुस्लिम धर्मावलंबी शेख ने किए भगवान सांवलिया सेठ के दर्शन | sheikh from Kuwait had darshan of Lord Sanwaliya Seth in Chittorgarh | Patrika News
चित्तौड़गढ़

कुवैत के मुस्लिम धर्मावलंबी शेख ने किए भगवान सांवलिया सेठ के दर्शन

कुवैत के मुस्लिम धर्मावलंबी शेख ने प्रख्यात कृष्णधाम सांवलियाजी में पहुंचकर भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर्शन किए। इस अवसर पर मंदिर परंपरा के अनुसार उनका स्वागत किया गया।

चित्तौड़गढ़Jan 18, 2023 / 04:15 pm

Santosh Trivedi

sawaliya_seth_1.jpg

सांवलियाजी। कुवैत के मुस्लिम धर्मावलंबी शेख ने मंगलवार को जिले के प्रख्यात कृष्णधाम सांवलियाजी में पहुंचकर भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर्शन किए। इस अवसर पर मंदिर परंपरा के अनुसार उनका स्वागत किया गया। कुवैत मूल निवासी शेख युसूफ अल बगली भादसोड़ा में एक सामाजिक कार्यक्रम में पहुंचे। जहां पर भादसौड़ा कस्बे के युवाओं ने सांवलिया जी मंदिर के प्रसिद्धि के संबंध में चर्चा करने पर सांवलियाजी दर्शन करने पहुंचे।

मंगलवार को शेख बगली के सांवलियाजी पहुंचने पर आयुष रांका, अब्बास अली बोहरा, राजमल सुथार तथा आशीष दाधीच सांवलियाजी ने अगवानी कर स्वागत किया। मंदिर में परंपरा के अनुसार ओसरा पुजारी ने भगवान श्री सांवलिया सेठ का चरणामृत तथा तुलसी पत्र भेंट कर स्वागत किया।

यह भी पढ़ें

सांवरा सेठ के भंडार से निकले 7 करोड़

इधर श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल कार्यालय में मंदिर की परंपरा के अनुसार श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर ने ऊपरना पहना कर, प्रसाद तथा ठाकुर जी की छवि भेंट कर शेख बगली का स्वागत किया। शेख बगली ने मंदिर बोर्ड अध्यक्ष गुर्जर से भगवान श्री सांवलिया सेठ के मंदिर इतिहास एवं व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही शेख बगली ने कुवैत की मुद्रा दिनार भी भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार में डाली। भगवान श्री सांवलिया सेठ के दरबार में पहली बार किसी मुस्लिम धर्मावलंबी शेख ने पहुंचकर भगवान के दर्शन किए।

Hindi News / Chittorgarh / कुवैत के मुस्लिम धर्मावलंबी शेख ने किए भगवान सांवलिया सेठ के दर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो