गांवड़ी तालाब पर वॉकिंग ट्रैक का मामला : पांच साल हो गए काम हुए, अब बदहाल होने लगा, जानिए पूरा मामला
योगेश आकोला निवासी होकर अपना खानदानी कार्य करते हैं। रंगाई छपाई को विश्व भर में नई डिजाइन एवं दिशा देने के लिए आईआईसीडी जयपुर से टेक्सटाइल डिजाइनर की डिग्री प्राप्त की और उदयपुर, जयपुर व जी 20 कनेक्टिंग 2022 में आयोजित जी 20- 2022 के कार्यक्रम में भी प्रदर्शन किया। आकोला में उदयपुर व जयपुर के छात्र -छात्राओ को भी रंगाई छपाई की दाबू प्रिंट का प्रशिक्षण दिया।
सिलीसेढ़ झील में पर्यटकों के लिए महंगी हुई बोटिंग
इन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल डिपार्टमेंट, दिल्ली के अंतर्गत आकोला की आर्टिजन महिलाओं को आकोला की रंगाई छपाई दाबू प्रिंट का प्रशिक्षण दिया। आगे भी प्राकृतिक रंगों एवं आकोला की रंगाई छपाई में नई डिजाइन को विकसित करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे एवं नई तकनीकों द्वारा इस कार्य को बढ़ाने में प्रयासरत रहेंगे।