चित्तौड़गढ़

ली बैठक, दिए निर्देश

चित्तौडग़ढ. चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक, संभाग उदयपुर डॉ जुल्फिकार अली काजी की अध्यक्षता में सीएमएचओ कार्यालय में बैठक हुई। । बैठक में आगामी प्रस्तावित ब्लाक हैैल्थ मेला की विस्तृत कार्ययोजना की समीक्षा की।

चित्तौड़गढ़Apr 12, 2022 / 10:46 pm

Avinash Chaturvedi

Lee meeting, given instructions

फ्लैगशिप योजनाओ का मिले जन-जन को लाभ
चित्तौडग़ढ. चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक, संभाग उदयपुर डॉ जुल्फिकार अली काजी की अध्यक्षता में सीएमएचओ कार्यालय में बैठक हुई। । बैठक में आगामी प्रस्तावित ब्लाक हैैल्थ मेला की विस्तृत कार्ययोजना की समीक्षा की। उन्होने राज्य सरकार द्वारा कर्मचारीयो एवं अधिकारियो की सेवा सम्बन्धी समस्याओ का निराकरण के लिए प्रस्तावित जिला स्तरीय बकाया प्रकरण निस्तारण शिविर अभियान-2022 की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्लैगशिप योजनाओं तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच एंव दवा योजना तथा शुद्व के लिये युद्व अभियान की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि राज्य सरकार की मंशानुसार प्रत्येक पात्र योग्य व्यक्ति को योजना का लाभ मिले।
डॉ रामकेश गुर्जर ने परिवार कल्याण कार्यक्रम, कोविड टीकाकरण, शिशु एंव मातृ सेवाओ के बारे में जिले की प्रगति से अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने योजनाओं की प्रगति पर संतोष भी जताया।
संयुक्त निदेशक, डॉ काजी ने सामान्य जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर एंव साफ-सफाई रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होने जिला चिकित्सालय में कार्यरत सोनीग्राफी कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होने पीसीपीएनडीटी अधिनियम की कडाई से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। डॉ काजी ने ब्लड बैंक, आरजीएचएस, चिरंजीवी काउन्टर, ओपीडी व आईपीडी काउन्टरर्स का भी निरीक्षण किया। इस दौरान पीएएमओ डॉ. दिनेश वैष्णव, डॉ मनीष वर्मा ने विभिन्न जानकारी से अवगत कराया। प्रगति के बारे में संयुक्त निदेशक को अवगत करया गया।

Hindi News / Chittorgarh / ली बैठक, दिए निर्देश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.