डॉ रामकेश गुर्जर ने परिवार कल्याण कार्यक्रम, कोविड टीकाकरण, शिशु एंव मातृ सेवाओ के बारे में जिले की प्रगति से अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने योजनाओं की प्रगति पर संतोष भी जताया।
संयुक्त निदेशक, डॉ काजी ने सामान्य जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर एंव साफ-सफाई रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होने जिला चिकित्सालय में कार्यरत सोनीग्राफी कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होने पीसीपीएनडीटी अधिनियम की कडाई से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। डॉ काजी ने ब्लड बैंक, आरजीएचएस, चिरंजीवी काउन्टर, ओपीडी व आईपीडी काउन्टरर्स का भी निरीक्षण किया। इस दौरान पीएएमओ डॉ. दिनेश वैष्णव, डॉ मनीष वर्मा ने विभिन्न जानकारी से अवगत कराया। प्रगति के बारे में संयुक्त निदेशक को अवगत करया गया।