scriptRajasthan News : दो गुटों में लाठी-भाटा जंग से मचा हड़कंप, गाड़ी फूंकी, 2 वाहनों में तोड़फोड़ | Lathi-bhata fight between two groups in Chittorgarh, Rajasthan | Patrika News
चित्तौड़गढ़

Rajasthan News : दो गुटों में लाठी-भाटा जंग से मचा हड़कंप, गाड़ी फूंकी, 2 वाहनों में तोड़फोड़

चितौड़गढ़ जिले में कपासन थाना क्षेत्र के स्टेशन पांडोली गांव में सुबह दो गुटों में उस वक्त झगड़ा हुआ, जब लक्जरी गाड़ी का तीन कार पीछा कर रही थी।

चित्तौड़गढ़Aug 30, 2024 / 03:07 pm

Anil Prajapat

Chittorgarh News
Chittorgarh News: चितौड़गढ़। राजस्थान के चितौड़गढ़ जिले में आज दो गुटों में लाठी-भाटा जंग हो गई। इस दौरान जमकर पथराव हुआ। दो गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। वहीं, एक लक्जरी गाड़ी को आग लगा दी गई। मामला रायल्टी ठेकेदार और बजरी माफिया से जुड़ा बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सूचना पर कपासन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है।

संबंधित खबरें

जानकारी के मुताबिक चितौड़गढ़ जिले में कपासन थाना क्षेत्र के स्टेशन पांडोली गांव में सुबह दो गुटों में उस वक्त झगड़ा हुआ, जब लक्जरी गाड़ी का तीन कार पीछा कर रही थी। तभी लक्जरी गाड़ी नाले में फंस गई। इसी दौरान पीछे से आर रही तीन कारों में से एक ने फंसी हुई गाड़ी को टक्कर मार दी और एक दर्जन से ज्यादा हमलावरों ने लाठी-हॉकी से हमला कर दिया। साथ ही नाले में फंसी लक्जरी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। कुछ ही देर में दोनों गुट आमने-सामने हो गए और खूब लाठी-भाटा जंग हुई।
यह भी पढ़ें

Bisalpur News: बीसलपुर बांध को लेकर बड़ी खबर, …तो इतिहास में पहली बार होगा ऐसा

लाठी-भाटा जंग से गांव में मचा हड़कंप

स्टेशन पांडोली में हुई लाठी-भाटा जंग से गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। लेकिन, पुलिस के आने से पहले ही दोनों पक्ष मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से दो वाहनों को जब्त किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Hindi News / Chittorgarh / Rajasthan News : दो गुटों में लाठी-भाटा जंग से मचा हड़कंप, गाड़ी फूंकी, 2 वाहनों में तोड़फोड़

ट्रेंडिंग वीडियो