कैसे बुझेगी प्यास, जरूरत 17 लाख की, मिल रहा 10 लाख लीटर पानी
चित्तौडग़ढ जिले के कपासन नगर केे पेयजल स्रोतों से अपर्याप्त पेयजल की उपलब्धता से 17 लाख लीटर पानी की आवश्यकता के स्थान पर दस लाख लीटर की आपूर्ति की जा रही है। साथ ही सोलह टैंकरों से भी पेयजल प्रतिदिन आपूर्ति की जा रही है।
चित्तौडग़ढ़. जिले के कपासन नगर केे पेयजल स्रोतों से अपर्याप्त पेयजल की उपलब्धता से 17 लाख लीटर पानी की आवश्यकता के स्थान पर दस लाख लीटर की आपूर्ति की जा रही है। साथ ही सोलह टैंकरों से भी पेयजल प्रतिदिन आपूर्ति की जा रही है। जल के मुख्य जलस्रोत राजेश्वर तालाब में पानी के सूख जाने से आसपास के ट्यूबवेलों में भी भूमिगत जल का स्तर गिर गया है। वर्तमान में नगर की आबादी लगभग २५ हजार हैं, प्रतिदिन प्रतिव्यक्ति ७० लीटर पेयजल की की खपत होती है। इस प्रकार सत्रह लाख लीटर पानी के मुकाबले दस लाख लीटर पानी की सप्लाई की जा रही है। नगर में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति एवं वितरण व्यवस्था के लिए बुधवार को तहसीलदार मोहकमसिंह चौधरी के कक्ष में बैठक हुई। इसमें जलदाय विभाग के सहायक अभियन्ता मांगीलाल भांबी एवं विद्युत वितरण निगम के अधिकारी भी मौजूद थे। इसमें तय हुआ कि टैंकरों से सप्लाई में पालिका पार्षद सहित उस वार्ड की दो महिलाओं की एक कमेटी देखरेख करेगी टैंकर में पांच हजार लीटर पानी लाया गया है या नहीं, इसके लिए प्रत्येक टैंकर जीपीएस सिस्टम भी लगाया जाएगा। ऊंचाई वाले क्षेत्र को भी चिन्हिंत किया गया, जहां जलापूर्ति सुनिश्चित की जा सके। पंचायत समिति कपासन क्षेत्र में ६६ टैंकरों से जलापूर्ति की जा रही है, वहीं राशमी क्षेत्र में १३ टैंकरों से यह कार्य किया जा रहा है।
जलदाय विभाग में पद रिक्त
उपखण्ड कपासन में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सहायक अभियन्ता का कार्यालय है । इसमें कनिष्ठ अभियन्ता के तीन पद सृजित हैं, किन्तु वर्षों से एक कनिष्ठ अभियन्ता की नियुक्ति है। इस बीच कार्यरत एक कनिष्ट अभियन्ता का स्थानान्तरण हो गया है। चुनाव आचार संहिता से वह कार्यमुक्त नहीं हुए हैं। सहायक अभियन्ता के अधीन पंचायत समिति कपासन भूपालसागर एवं राशमी हैं।
Hindi News / Chittorgarh / कैसे बुझेगी प्यास, जरूरत 17 लाख की, मिल रहा 10 लाख लीटर पानी