16 जनवरी अवकाश घोषित
शीतलहर और तेज सर्दी को देखते हुए जयपुर जिले में स्कूलों में 16 जनवरी का अवकाश घोषित किया है। जिला कलक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने एक आदेश जारी कर बताया कि जिले में संचालित कक्षा 1 से 8 तक समस्त स्कूलों में विद्यार्थियों का 16 जनवरी का अवकाश घोषित किया गया है। वहीं कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के स्कूल का समय प्रात: 10 बजे से 3 तक रहेगा।
दो दिन का अवकाश घोषित
चित्तौड़गढ़ में शीतलहर और बारिश की संभावना को देखते जिला कलक्टर आलोक रंजन ने जिले के सभी निजी व सरकारी स्कूलों में कक्षा आठवीं तक के बच्चों का दो दिन का अवकाश घोषित किया है। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले के सभी स्कूलों में कक्षा 8वीं तक के बच्चों का 16 व 17 जनवरी को अवकाश रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने वाले संस्था प्रधान के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के विभिन्न प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी। करौली में 16 जनवरी का अवकाश घोषित
करौली जिले में कड़ाके की सर्दी के चलते 16 जनवरी का अवकाश घोषित किया है। जिला कलक्टर ने एक आदेश जारी कर बताया कि जिले में संचालित नर्सरी से कक्षा 8 तक के समस्त सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केन्द्र में अध्ययनरत विद्यार्थियों का 16 जनवरी का अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए लागू होगा। विद्यालय स्टॉफ एवं आंगनवाडी स्टॉफ यथावत कार्य करेगा। जिला कलक्टर ने बताया कि कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को सुबह 10 बजे के पश्चात ही विद्यालय बुलाया जाए।
अगले दो दिन घना कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले दो दिन घना कोहरे का अलर्ट जारी किया। विभाग के अनुसार चित्तौड़गढ़ में गुरुवार को अति घना कोहरा और शुक्रवार को घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं करौली में गुरुवार को हल्की बारिश तथा शुक्रवार घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया है।