scriptआदेश निकलते ही डीजे सहित कई जज हो गए इधर से उधर | highcourt registarar genral order change many judje in chittorgarh | Patrika News
चित्तौड़गढ़

आदेश निकलते ही डीजे सहित कई जज हो गए इधर से उधर

चित्तौडग़ढ़.राजस्थान उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल ने शुक्रवार रात आदेश जारी कर चित्तौडग़ढ़ के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित कई न्यायाधीशों के तबादले

चित्तौड़गढ़Apr 07, 2018 / 09:18 pm

Nilesh Kumar Kathed

chittorgarh

चित्तौडग़ढ़ का जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर।



चित्तौडग़ढ़.राजस्थान उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल ने शुक्रवार रात आदेश जारी कर चित्तौडग़ढ़ के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित कई न्यायाधीशों के तबादले कर दिए है। आदेश के अनुसार जयपुर मेट्रोपोलियन के जिला एवं सत्र न्यायाधीश हेमंतकुमार जैन अब चित्तौडग़ढ़ में इस पद पर कार्य करेंगे। वर्तमान में इस पद पर कार्यरत प्रभा शर्मा का स्थानान्तरण उदयपुर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश पद पर किया गया है। आदेश में एडिशनल सेशन कोर्ट महिला उत्पीडऩ मामला जोधपुर शिवानी भटनागर को एडीजे न.१ निम्बाहेड़ा, संजय भटनागर एडीजे न.५ जोधपुर से एडीजे न.२ निम्बाहेड़ा, महेन्द्र मेहता एडीजे सागवाड़ा से एडीजे न.२ चित्तौडग़ढ़, कृष्णचंद मौड़ एडीजे न.२ निम्बाहेड़ा से इसी पद पर सागवाड़ा में, मनीषा सिंह को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश महिला उत्पीडऩ एवं दहेज मामले भीलवाड़ा से एडीजे न.३ चित्तौडग़ढ़, अनूप पाठक एडीजे न.३ चित्तौडग़ढ़ से अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश महिला उत्पीडऩ केस न.१ जयपुर मेट्रोपोलियन एवं प्रवीणकुमार वर्मा को बड़ीसादड़ी वरिष्ठ सीजेएम कम एसीजेएम से इसी पद पर बाड़मेर में लगाया गया है। आदेश के अनुसार वरिष्ट सीजे कम एसीजेएम न.१ निम्बाहेड़ा वीरेन्द्र मीणा को वरिष्ठ सीजे कम सीजेएम प्रतापगढ़, वरिष्ठ सीजे कम एसीजेएम देवेन्द्रसिंह पंवार को इसी पद पर बेंगू में, सुंदरलाल खारोल अतिरिक्त सीजे कम एसीजेएम न.२ से एसीजेएम न.१६ जयपुर मेट्रोपोलियन, ब्रह्मानंद शर्मा सीजे एंड जेएम चित्तौडग़ढ़ से इसी पद पर अजमेर जिले के सरवाड़ में लगाए गए है। सीमा ढाका एसीजे एंड एमएम न.८ जयपुर मेट्रोपोलियन से वरिष्ठ सीजे कम एसीजेएम न.१ निम्बाहेड़ा, आशीष कुमार कुमावत को एसीजे एंड एमएम न.२७ जयपुर मेट्रोपोलियन को े वरिष्ठ सीजे कम एसीजेएम न.२ निम्बाहेड़ा, नम्रता पारीक को एसीजे एंड जेएम न.२ ब्यावर से एडिशनल वरिष्ठ सीजे कम एसीजेएम न.१ चित्तौडग़ढ़, ममता मेनारिया सीजे एंड जेएम डूंगला को वरिष्ठ सीजे कम एसीजेएम कपासन के पद पर नियुक्त किया गया है। रजिस्ट्रार जनरल के आदेश अनुसार मुकेश चावला को सीजे एंड जेएम मण्डफिया से वरिष्ठ सीजे कम एसीजेएम बड़ीसादड़ी, कुलदीप कुमार को एसीजे एंड एमएम न.२६ जयपुर मेट्रोपोलियन से सीजे एंड जेएम मंडफिया, विकास मराग सीजे एंड जेएम बेंगू से एसीजे एंड जेएम न.३ जयपुर जिला, आशा चौहान को एसीजे एंड जेएम डूंगरपुर से सीजे एंड जेएम डूंगला तथा मनीता प्रकाश अंडरट्रेनिंग आरएसजेए जोधपुर को सीजे एंड जेएम चित्तौडग़ढ़ के पद पर स्थानान्तरित किया गया है।

Hindi News / Chittorgarh / आदेश निकलते ही डीजे सहित कई जज हो गए इधर से उधर

ट्रेंडिंग वीडियो