scriptयात्रियों के लिए खुशखबरी, चित्तौड़ से गुजरने वाली चार ट्रेनों में बढ़ाए कोच | good news for passengers in the festival season chittorgarh trains coach increase | Patrika News
चित्तौड़गढ़

यात्रियों के लिए खुशखबरी, चित्तौड़ से गुजरने वाली चार ट्रेनों में बढ़ाए कोच

त्योहारों में अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए रेलवे ने चित्तौड़गढ़ आवागमन करने वाली चार रेलगाड़ियों में अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी की है।

चित्तौड़गढ़Oct 20, 2024 / 03:13 pm

Alfiya Khan

चित्तौड़गढ़। त्योहारों में अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए रेलवे ने चित्तौड़गढ़ आवागमन करने वाली चार रेलगाड़ियों में अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशनों पर अतिरिक्त स्टाफ लगाया जा रहा है।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय ट्रेन में दिल्ली सराय से 1 से 30 नवंबर तक तक तथा उदयपुर सिटी से 2 नवंबर से 1 दिसंबर तक 1 सैकण्ड एसी व 1 द्वितीय शयनयान एवं 1 थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
यह भी पढ़ें

यात्रियों के लिए खुशखबरी, राजस्थान से चलने वाली इन 10 से अधिक ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

गाड़ी संख्या 12991/12992, उदयपुर-जयपुर-उदयपुर रेलसेवा में 1 से 30 नवंबर तक 1 द्वितीय कुर्सीयान व 2 साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19666/19665, उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी ट्रेन में उदयपुर सिटी से 1 से 30 नवंबर तक एवं खजुराहो से 3 नवंबर से 2 दिसंबर तक 1 द्वितीय साधारण व 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
इधर, गाड़ी संख्या 09721/09722, जयपुर-उदयपुर-जयपुर ट्रेन में जयपुर से 1 से 30 नवंबर तक एवं उदयपुर से 2 नवंबर से 1 दिसंबर तक 1 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। गाड़ी संख्या 19703/19704, उदयपुर-असारवा-उदयपुर रेलसेवा में उदयपुर से 1 से 30 नवंबर तक एवं असारवा से 2 नवंबर से 1 दिसंबर तक 1 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

Hindi News / Chittorgarh / यात्रियों के लिए खुशखबरी, चित्तौड़ से गुजरने वाली चार ट्रेनों में बढ़ाए कोच

ट्रेंडिंग वीडियो