scriptसांवरा सेठ को भेंट की डेढ़ किलो चांदी की स्कॉर्पियो, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान | chittorgarh sanwariya seth mandir Devotee silver Scorpio gifted know the price | Patrika News
चित्तौड़गढ़

सांवरा सेठ को भेंट की डेढ़ किलो चांदी की स्कॉर्पियो, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

Chittorgarh Sanwariya Seth Mandir: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित सांवरिया सेठ मंदिर आस्था और विश्वास का प्रमुख केंद्र है।

चित्तौड़गढ़Oct 22, 2024 / 12:34 pm

Alfiya Khan

Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़। श्री सांवलियाजी स्थित सांवरा सेठ के दरबार में सोमवार को एक भक्त ने डेढ़ किलोग्राम से अधिक चांदी से बनी स्कॉर्पियो गाड़ी भेंट की।

मंदिर प्रभारी राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि उदयपुर जिले की मावली तहसील के घासा निवासी सुखलाल डांगी ने मन्नत पूरी होने पर प्रभु सांवलियाजी को एक किलो 648 ग्राम चांदी से बनी स्कॉर्पियो गाड़ी भेंट की। इसकी अनुमानित कीमत करीब दो लाख रुपए है।
यह भी पढ़ें

श्री सांवलिया सेठ मंदिर में पहले ही दिन आया इतना चढ़ावा कि देखकर सब रह गए हैरान

यह है इस मंदिर की खासियत

चित्तौड़गढ़ के मंडफिया स्थित श्री सांवलियाजी का मंदिर करीब 450 साल पुराना है। मेवाड़ राजपरिवार की ओर से इस मंदिर का निर्माण करवाया गया था। मंडफिया मंदिर कृष्ण धाम के रूप में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है। यह मंदिर चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन से 41 किमी एवं डबोक एयरपोर्ट-उदयपुर से 65 किमी की दूरी पर स्थित है। सांवलिया जी का संबंध मीरा बाई से बताया जाता है। मान्यता के अनुसार मंदिर में स्थित सांवलिया जी मीरा बाई के वही गिरधर गोपाल है जिनकी वह पूजा किया करती थी।

हर महीने खुलता है मंदिर का भंडारा

श्री सांवलिया जी मंदिर का भंडारा हर माह अमावस्या के 1 दिन पहले चतुर्दशी को खोला जाता है। इसके बाद अमावस्या का मेला शुरू हो जाता है। वही दीपावली के समय यह भंडारा दो महीने व होली के समय डेढ़ माह में खोला जाता है।

एक करोड़ लोग हर साल आते हैं दर्शन के लिए

सांवरिया सेठ की ऐसी मान्यता है जिसके कारण देश के कोने-कोने व विदेशों से हर साल करीब एक करोड़ लोग मंदिर के दर्शन के लिए आते हैं। मंदिर के पुजारियों के अनुसार हर माह करीब साढ़े 8 से 9 लाख के बीच श्रद्धालु मंदिर में आते हैं।

Hindi News / Chittorgarh / सांवरा सेठ को भेंट की डेढ़ किलो चांदी की स्कॉर्पियो, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो