scriptअब चित्तौड़ में महंगा हुआ मकान-दुकान खरीदना | buying house or shop has become expensive in Chittorgarh | Patrika News
चित्तौड़गढ़

अब चित्तौड़ में महंगा हुआ मकान-दुकान खरीदना

चित्तौड़गढ़ में अब मकान-दुकान खरीदना पहले से ज्यादा महंगा हो गया है।

चित्तौड़गढ़Apr 02, 2024 / 04:46 pm

Supriya Rani

buying_house_or_shop_has_become_expensive_in_chittorgarh.jpg

चित्तौड़गढ़. उपमहानिरीक्षक पंजीयन ने एक अप्रैल से सभी जिलों में भूमि की डीएलसी दर में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी के आदेश जारी किए हैं। इसमें कृषि, आवासीय व व्यावसायिक डीएलसी दरों में 10 प्रतिशत वृद्धि के आदेश सभी जिलों के उप पंजीयक कार्यालयों को जारी किए हैं। जिले के सभी उप पंजीयक कार्यालयों को डीएलसी दरों में 10 प्रतिशत की वृद्धि को स्टेजिंग यूआरएल उपलब्ध करा दिया है। यह टेस्टिंग सर्वर पर दी गई है। इसमें संशोधन होने पर एनआईसी के जरिए कराया जा सकेगा ।

 

एक अप्रैल 2014 या इसके बाद 31 मार्च 2018 तक के बकाया पर 31 मार्च तक छूट 40 प्रतिशत इसके बाद छूट नहीं मिलेगी। इसी प्रकार एक अप्रैल 2018 या 31 मार्च 2023 तक की रजिस्ट्रीकृत मामलों में बकाया शुल्क 31 मार्च तक जमा कराने पर 30 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा। इसके बाद शत प्रतिशत स्टांप ड्यूटी अदा करनी होगी। इसी प्रकार 31 जृुलाई तक स्टांप ड्यूटी अदा कर दी जाती है तो 25 प्रतिशत लाभ मिलेगा। इसके बाद शत प्रतिशत स्टांप ड्यूटी देय होगी।

Hindi News / Chittorgarh / अब चित्तौड़ में महंगा हुआ मकान-दुकान खरीदना

ट्रेंडिंग वीडियो