scriptमंदिर में दर्शन से पहले झपट ले गया काल, सात लोगों की छीन ली सांसें, जानकर आपकी भी कांप जाएगी रूह | Before the darshan in the temple, time was spent, seven people snatche | Patrika News
चित्तौड़गढ़

मंदिर में दर्शन से पहले झपट ले गया काल, सात लोगों की छीन ली सांसें, जानकर आपकी भी कांप जाएगी रूह

चित्तौडगढ़़ जिले में निम्बाहेड़ा-उदयपुर मार्ग पर सादुल खेड़ा के निकट शनिवार रात बड़ा सड़क हादसा हुआ। ट्रेलर और जीप में हुई सीधी भिड़ंत में जीप में सवार सात लोगों की मौत हो गई और तीन महिलाओं व चार बच्चों समेत दस लोग घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि जीप के परखच्चे उड़ गए। शवों को निकालने के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ी। हादसे के बाद निकुम्भ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक भी देर रात दुर्घटना स्थल पर गए। हादसे के बाद मार्ग पर जाम लग गया। पुलिस ने आवागमन को सुचारू करवाया। जीप म

चित्तौड़गढ़Dec 13, 2020 / 12:13 am

jitender saran

मंदिर में दर्शन से पहले झपट ले गया काल, सात लोगों की छीन ली सांसें, जानकर आपकी भी कांप जाएगी रूह

मंदिर में दर्शन से पहले झपट ले गया काल, सात लोगों की छीन ली सांसें, जानकर आपकी भी कांप जाएगी रूह

चित्तौडग़ढ़
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश की तरफ से उदयपुर की ओर जा रही एक जीप की गलत दिशा में सामने से आ रहे ट्रेलर से शनिवार रात आमने.सामने की भिड़ंत हो गई। सूचना पर निकुंभ थानाधिकारी विनोद मेनारिया जाप्ता समेतए चिकित्सा विभाग की टीमें छह एम्बुलेंस के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंची। जीप में शव बुरी तरह से फंसे थे और शव शत.विक्षित हो गए थे। मौके पर स्थिति देखकर जेसीबी मंगवाई गई। बाद में जेसीबी से शव बाहर निकाले गए। जीप में सवार सात जनों की मौत हो गई थी। पांच शव निकुंभए एक चिकारड़ा तथा एक मण्डफिया सांवलियाजी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवाया गया। जबकि तीन घायलों को चित्तौडगढ़़ के सांवलिया जी अस्पतालए तीन महिलाओं व चार बच्चों को निम्बाहेड़ा के उप जिला चिकित्सालय भिजवाया गया।
उड़ गए परखच्चे धमाके से दहले लोग
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि आबादी क्षेत्र से दूर होने के बावजूद नवावली गांव तक धमाके की आवाज सुनाई दी। धमाके की आवाज सुनते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके की ओर दौड़ पड़े और राहत और बचाव कार्य में सहयोग किया। ट्रेलर उदयुपर पासिंग नम्बर का है और जीप मध्यप्रदेश पासिंग नंबर की। जीप में शव आपस में फंस गए। कुछ लोगों के शव शत.विक्षित हो गए। मौके पर शव के टुकड़़े बिखर गए। जिनको पुलिस ने एकत्र किया।
जेसीबी से किया वाहनों को अलग, निकाले बाहर शव
ट्रेलर के अंदर जीप फंसने से शवों और घायलों को निकालना मुश्किल था। ऐसे में पुलिस ने तत्काल जेसीबी मंगवाई। जीप और ट्रेलर को अलग किया। जीप के परखच्चे उडऩे से शव बुरी तरह फंस गए। उनको निकालने में पुलिस के साथ आसपास के ग्रामीणों ने मदद की। जो घायल थे। उनकी भी हालत ठीक नहीं थी। एक भी बोलने की स्थिति में नहीं था। बताया जाता है कि ट्रेलर मंगलवाड़ से निम्बाहेड़ा की ओर जा रहा था। घायलों में चार को मण्डफियाए तीन को चिकारड़ा तथा शेष को निकुम्भ ले जाया गया। घायलों में कुछ लोगों ने बताया कि वह मध्यप्रदेश के आक्याकला जिला रतलाम निवासी है। यह लोग मण्डफिया में सांवलिया जी के दर्शन करने जा रहे थे। देर रात तक पुलिस मृतक और घायलों की पहचान करने में जुटी थी। उधरए जिला कलक्टर केके शर्मा और पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरितासिंह मौके पर पहुंची। हादसे के बाद मौके पर हाहाकार मच गया। जिसने हादसा देखा वह दंग रह गया। शवों को देखकर लोग विचलित हो गए। देर रात तक बचाव और राहत कार्य जारी था।
परिवार में कुछ दिन पहले ही हुई थी शादियां
शुरुआती तौर पर जानकारी सामने आई है कि हादसे में हताहत हुए लोगों के परिवार में कुछ समय पहले ही विवाह समारोह हुए थे। इसके बाद परिवार के लोग दो नवविवाहित जोड़ों के साथ सांवलियाजी दर्शन के लिए आ रहे थे। हादसे में एक दुल्हन की भी मौत होने की जानकारी सामने आ रही है। मृतकों में पांच पुरूष व दो महिलाएं शामिल है। जिला कलक्टर केके शर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह मौके पर पहुंचे। ट्रेलर चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया।

Hindi News / Chittorgarh / मंदिर में दर्शन से पहले झपट ले गया काल, सात लोगों की छीन ली सांसें, जानकर आपकी भी कांप जाएगी रूह

ट्रेंडिंग वीडियो