चित्तौड़गढ़

Cyber Fraud : सावधान! साइबर ठगों ने बैंक खाता खाली करने का नया तरीका अपनाया, इस ऐप से बना रहे शिकार

सर्विस या शिकायत के बदले मोबाइल यूजर्स को 2 या 5 रुपए बतौर सर्विस चार्ज जमा करवाने का झांसा दिया जाता है। इस राशि का ऑनलाइन भुगतान करते ही पिन भी ठगों को मिल जाता है। फिर वे आसानी से खाता खाली कर लेते हैं।

चित्तौड़गढ़Jul 24, 2024 / 07:36 pm

जमील खान

Chittorgarh News : चित्तौडग़ढ़. साइबर ठगों ने आमजन के बैंक खाते खाली करने का नया पैंतरा निकाला है। ठग मोबाइल यूजर्स को एंड्रॉयड एप्लीकेशन पैकेज (एपीके) फाइल से जाल में फंसाने लगे हैं। ठग मोबाइल यूजर्स को एपीके फाइल भेजते हैं, जिन्हें डाउनलोड करवाकर मोबाइल से जानकारी लेकर बैंक खाते खाली कर रहे हैं। साइबर पुलिस थाने के एक्सपर्ट ने बताया कि अस्पताल, कूरियर कपनी, बैंक या मोबाइल कस्टमर केयर या अन्य कपनियों की सेवा लेने या शिकायत करने के लिए मोबाइल यूजर्स सर्चिंग प्लेटफॉर्म गूगल पर जाकर सर्च करता है।
यहां उन्हें मिलते-जुलते नाम से कुछ वेबसाइट दिखाई देती हैं। इसमें दिए लिंक पर क्लिक या नबर पर कॉल करते ही लोग साइबर ठगों के जाल में फंस जाते हैं। साइबर ठग वाट्सएप या अन्य प्लेटफॉर्म से भी मोबाइल में एपीके फाइल भेज देते हैं। उन्हें डाउनलोड करते ही मोबाइल का एक्सेस ठगों के पास चला जाता है। ठग प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम किसान निधि योजना, आरएमजीबी बैंक सहित अन्य प्रकार के एपीके फाइलों से ठगी का प्रयास कर रहे हैं।
ठगी का यह है तरीका
सर्विस या शिकायत के बदले मोबाइल यूजर्स को 2 या 5 रुपए बतौर सर्विस चार्ज जमा करवाने का झांसा दिया जाता है। इस राशि का ऑनलाइन भुगतान करते ही पिन भी ठगों को मिल जाता है। फिर वे आसानी से खाता खाली कर लेते हैं। मोबाइल या कप्यूटर में एपीके फाइल के माध्यम से इंस्टॉल ऐप पर यूजर को मोबाइल की सिक्योरिटी सैटिंग में इंस्टॉल अननॉन ऐप को अनेबल करना पड़ता है। यूजर को यह सैटिंग दुबारा डिसएबल करना होता है। लेकिन, यूजर यह यूज नहीं करते हैं।
इससे मोबाइल में वायरस या मेलवेयर ऐप इंस्टॉल या हैक होने का खतरा रहता है। जिलेभर में एपीके फाइल से साइबर ठगी की रोज शिकायतें मिल रही हैं। ऐसे में आमजन को एपीके फाइल डाउनलोड करने के दौरान सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम किसान निधि योजना, आरएमजीबी बैंक सहित अन्य प्रकार की एपीके फाइलों को लेकर ठगी का प्रयास किया जा रहा है।
ऐसे करें ठगी से बचाव
-सर्च इंजन या प्लेटफॉर्म पर कपनियों या संस्थानों के अधिकृत लिंक पर ही जाएं।

ऑनलाइन ठग 2 से 5 रुपए बतौर सर्विस चार्ज जमा करवाने का झांस देते हैं, ऐसा न करें।
-एपीके फाइल से ऐप डाउनलोड नहीं करें, अगर करते भी हैं तो पहले पूरी जानकारी जुटाएं।

-मोबाइल सेटिंग में डाटा पर ऑटो डाउनलोड बंद रखे।

Hindi News / Chittorgarh / Cyber Fraud : सावधान! साइबर ठगों ने बैंक खाता खाली करने का नया तरीका अपनाया, इस ऐप से बना रहे शिकार

लेटेस्ट चित्तौड़गढ़ न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.