वहीं, चित्तौड़गढ़ से उदयपुर लौटने के दौरान रनौत अपने परिवार के साथ मंगलवाड़ में एक भोजनालय पर राजस्थानी दाल बाटी चूरमे का लुत्फ उठाया। सूचना पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और सेल्फी लेने की होड़ मच गई।
कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर चित्तौड़गढ़ की यात्रा का जिक्र करते यहां घूमते हुए फोटो शेयर किए। उस पर उन्होंने लिखा, “अपनी कुलदेवी के मंदिर में दर्शन करने के बाद हम चित्तौड़गढ़ किले में गए और मीरा बाई के महल और उनके मंदिर का दौरा किया। महल प्रभावशाली था और मंदिर दिव्य था।
मीरा बाई के मंदिर में भगवान कृष्ण की प्रतिमा की पूजा की जाती है और उनके पैरों में मीरा बाई की एक छोटी सी मूर्ति बनी हुई है। मैं वहां बैठकर ध्यान कर रही थी। इस मंदिर में कृष्ण भगवान की पूजा मीरा के रूप में की जाती है। इस दृश्य ने मुझे इतनी गहराई से प्रभावित किया कि मेरा चेहरा आंसुओं से भीग गया।