चित्तौड़गढ़

रील बनाने के चक्कर में तेज बहाव में युवक का फिसला पैर, 150 फीट नीचे खरले में गिरा, सामने आया Video

Chittorgarh News : चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं उपखण्ड में स्थित मेनाल में पिकनिक मनाने आया युवक पानी मे बह गया। प्रशासन की ओर से लगाए सुरक्षा बेरिकेड भी युवक को बहने से नहीं रोक पाए। स्थनीय गोताखोरों एव एसडीआरएफ की टीम ने युवक की तलाश शुरू की है।

चित्तौड़गढ़Aug 05, 2024 / 07:06 pm

Kamlesh Sharma

चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं उपखण्ड में स्थित मेनाल में पिकनिक मनाने आया युवक पानी मे बह गया। प्रशासन की ओर से लगाए सुरक्षा बेरिकेड भी युवक को बहने से नहीं रोक पाए। स्थनीय गोताखोरों एव एसडीआरएफ की टीम ने युवक की तलाश शुरू की है।
भीलवाड़ा के भवानी नगर निवासी कान्हा बैरवा (26) अपने दोस्त अक्षित धोबी (17) के साथ मेनाल में पिकनिक मनाने आया था। दोनों चट्टानों पर पानी में नहा रहे थे। इस दौरान कान्हा सेल्फी लेने और रील बनाने के चक्कर में तेज बहाव के बीच में चला गया। पैर फिसलने पर वह बहता हुआ बेरिकेड पर आकर रुका। वहां मौजूद अन्य युवकों ने उसे बाहर निकालने का प्रयास किया। पानी के तेज बहाव में वह बेरिकेड पर अधिक देर रुक नहीं पाया।
पानी के साथ बहता हुआ 150 फीट नीचे खरले गिर गया। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची है। स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम ने युवक की तलाश शुरू की।

Hindi News / Chittorgarh / रील बनाने के चक्कर में तेज बहाव में युवक का फिसला पैर, 150 फीट नीचे खरले में गिरा, सामने आया Video

लेटेस्ट चित्तौड़गढ़ न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.