scriptChitrakoot news: मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर DM,SP ने हेलीपैड का किया निरीक्षण | DM, SP inspected the helipad regarding Chief Minister's visit | Patrika News
चित्रकूट

Chitrakoot news: मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर DM,SP ने हेलीपैड का किया निरीक्षण

Chitrakoot news: चित्रकूट में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के 9 मई 2023 के संभावित भ्रमण को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द व पुलिस अधीक्षक बृंदा शुक्ला द्वारा बस स्टैंड बेड़ी पुलिया में बने हेलीपैड एवं जनसभा स्थल राष्ट्रीय रामायण मेला सीतापुर चित्रकूट का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

चित्रकूटMay 06, 2023 / 05:45 pm

Vikash Kumar

Chitrakoot news: मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर DM,SP हेलीपैड का निरीक्षण करते

Chitrakoot news: मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर DM,SP हेलीपैड का निरीक्षण करते

उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देश दिए कि हेलीपैड के आसपास पानी का छिड़काव करें एवं साफ-सफाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराएं । तत्पश्चात उन्होंने बस स्टॉप में बने सेफ हाउस का भी निरीक्षण किया है।
उन्होंने उपजिलाधिकारी कर्वी को निर्देश दिए कि इसकी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं, तत्पश्चात जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर में जनसभा स्थल का भी निरीक्षण किया है।

उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर से कहा कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से डबल बैरिकेडिंग की व्यवस्था कराएं उन्होंने कहा कि रैन बसेरा के मार्ग को आम जनमानस के लिए खोलें एवं गाड़ियों कु पार्किंग के लिए पोद्दार इंटर कॉलेज सीतापुर में बनाएं एवं वीआईपी पार्क के लिए रैन बसेरा में बनाया जाए।
उन्होंने कहा कि प्रेस दीर्घा व महिलाओं के लिए अलग से बैरिकेडिंग करा कर बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। अधिशासी अधिकारी कर्वी से कहा कि पानी के टैंकर की व्यवस्था व मोबाइल टॉयलेट की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।
अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि विद्युत की व्यवस्था को सुनिश्चित कराएं तथा जनरेटर की व्यवस्था रहे। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि जो निर्माण कार्य परिसर में चल रहा है उसका मैटेरियल तत्काल हटाकर बैरिकेडिंग कराएं।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी कर्वी राजबहादुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पांडेय, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ, अधिशासी अभियंता विद्युत आर यस वर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद करबी लालजी यादव सहित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री जनपद प्रभारी देवेश भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे, ब्लाक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, महामंत्री अश्वनी अवस्थी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे है।

Hindi News / Chitrakoot / Chitrakoot news: मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर DM,SP ने हेलीपैड का किया निरीक्षण

ट्रेंडिंग वीडियो