धर्मनगरी चित्रकूट में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में बुंदेलखंड में असलहों के शौक की चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें पता चला है कि यहां यह रिवाज है कि यहां किसी के घर बंदूक नहीं है, तो उसकी शादी नहीं होती। डिफेंस कारीडोर के माध्यम से अब बुंदेलखंड में बंदूक ही नहीं, अब तोप बनेगी। जिसका इस्तेमाल देश की सुरक्षा में होगा। यहां का नौजवान इससे रोजगार भी पाएगा। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड की उपेक्षा अब तक की सरकारों ने हमेशा किया है। लेकिन केन्द्र व प्रदेश सरकार ने यहां के लिए खजाना खोल दिया है। देश में दो डिफेंस कारीडोर बन रहे हैं, जिसमें एक यूपी के हिस्से आया है। इसमें चित्रकूट, झांसी, कानपुर, आगरा, अलीगढ़ व लखनऊ समेत 6 केन्द्र हैं। उन्होंने कहा दो माह में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। इससे चित्रकूट से दिल्ली महज पांच घंटे में तय होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड से पलायन रोकना उनकी पहली प्राथमिकता है। यहां उद्योग धंधे लगाकर हर हाल में पलायन रोकेंगे। बुंदेलखंड विकास बोर्ड के माध्यम से यहां के तीर्थ स्थलों का समग्र विकास कराएंगे। महर्षि वाल्मीकि आश्रम समेत मठ-मंदिरों को नए सिरे से सजाए-संवारेंगे।
सीएम ने कहा कि किसान मवेशियों से परेशान थे। इस समस्या का समाधान करने के लिए दो तरीके निकाले गए। जिसमें पहले तो गौशाला खोली गई। दूसरी तरफ गाय का दूध बढ़ाने के लिए गो संवर्धन की योजना चलाई जा रही है।
जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के खात्मे पर सीएम ने कहा कि 370 जहाँ जानी थी वहां चली गई. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को पीएम मोदी व गृहमन्त्री अमित शाह ने साकार किया हमें उनका अभिनन्दन करना चाहिए। धारा 370 कश्मीर के विकास में बाधा थी साथ ही ये आतंकवाद की जननी भी थी।