चित्रकूट

Chitrakoot Accident: नेशनल हाईवे 35 पर भीषण सड़क हादसा, गन्ना लदे ट्रक से टकराई बोलेरो 6 की मौत 5 घायल

Chitrakoot Accident: यूपी के चित्रकूट जिले के झांसी-मीरजापुर नेशनल हाईवे 35 पर प्रयागराज की तरफ से आ रही बोलेरो और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई है। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

चित्रकूटDec 06, 2024 / 04:46 pm

Mahendra Tiwari

अस्पताल में भर्ती घायल को देखने पहुंचे पुलिस अधिकारी इलाज करते डॉक्टर

Chitrakoot Accident: यूपी के चित्रकूट जिले में झांसी- मिर्जापुर नेशनल हाईवे पर प्रयागराज की तरफ से आ रही बोलोरो और गन्ना लदे ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। एक घायल को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
Chitrakoot Accident: चित्रकूट जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र के झांसी मिर्जापुर नेशनल हाईवे NH-35 शुक्रवार की सुबह तड़के पुलिस स्टेशन से कुछ दूरी पर गन्ना लदे ट्रक से सवारी भरी बोलेरो की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे बोलेरो सवार 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनका इलाज चल रहा है। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के थाना गुलगंज क्षेत्र के रहने वाले है। इनमें 42 वर्षीय जमुना पुत्र कामता, उसकी 40 वर्षीय पत्नी फुला, 18 वर्षीय पुत्र राज अहिरवार व 15 वर्षीय आकाश, 65 वर्षीय नन्हे, 45 वर्षीय हरिराम, 45 वर्षीय मोहन, 45 वर्षीय रामू, 50 वर्षीय मंगना व 48 वर्षीय राम स्वरुप यादव सहित एक अज्ञात बोलेरो में सवार थे।
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/gonda-news/congress-party-all-units-including-the-state-committee-of-congress-in-up-are-dissolved-with-immediate-effect-will-be-formed-afresh-19209384" target="_blank" rel="noopener">Congress party: यूपी में तत्काल प्रभाव से कांग्रेस की प्रदेश कमेटी सहित सभी इकाइयां भंग, नए सिरे से होगा गठन

एसपी बोले- 6 की मौत 5 घायल

पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 5:30 बजे रैपुरा थाना क्षेत्र से थोड़ा आगे एक ट्रक की प्रयागराज की तरफ से आ रही बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर हो गई। ट्रक बाई तरफ जा रहा था। बोलेरो चालक दूसरे साइड में जाकर सामने से लड़ गया। अभी जो जानकारी मिली है। उसके अनुसार परिवार के लोग प्रयागराज में अस्थियां विसर्जित कर घर वापस जा रहे थे। देखने से ऐसा लग रहा है कि बोलेरो चालक को झपकी आ गई। और वह सीधे अपोजिट साइड में जाकर ट्रक से लड़ गया। बोलेरो में कुल 11 लोग सवार थे। जिसमें से 6 लोगों की मौत हो गई है। पांच लोगों का इलाज चल रहा है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। शांति व्यवस्था पूरी तरह से कायम है। आवागमन सुचार रूप से चल रहा है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Chitrakoot / Chitrakoot Accident: नेशनल हाईवे 35 पर भीषण सड़क हादसा, गन्ना लदे ट्रक से टकराई बोलेरो 6 की मौत 5 घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.