scriptबुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से ऐसे बदलेगी यूपी की तस्वीर, पीएम मोदी ने रखी नींव | Bundelkhand Expressway will develop Uttar Pradesh | Patrika News
चित्रकूट

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से ऐसे बदलेगी यूपी की तस्वीर, पीएम मोदी ने रखी नींव

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को प्रतीक चिह्न देकर उनका स्वागत किया

चित्रकूटFeb 29, 2020 / 04:44 pm

Hariom Dwivedi

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से ऐसे बदलेगी यूपी की तस्वीर, पीएम मोदी ने रखी नींव

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से ऐसे बदलेगी यूपी की तस्वीर, पीएम मोदी ने रखी नींव

चित्रकूट. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार की दोपहर प्रयागराज से सीधे चित्रकूट के भरतकूप स्थित गोड़ा गांव पहुंचे और बटन दबाकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड को विकास के एक्सप्रेस पर ले जाने वाला बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पूरे जनजीवन को बदलने वाला सिद्ध होगा। करीब 15 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे रोजगार के कई अवसर लाएगा और यहां के सामान्य जन को बड़े-बड़े शहरों जैसी सुविधा से जोड़ेगा। बुंदेली भाषा में लोगों का अभिवादन किया। कहा कि एक साल पहले झांसी में डिफेंस कॉरीडोर और अब बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के शिलान्यास से बुंदेलखंड जय जवान जय किसान के मंत्र से आगे बढ़ चला है। भारत का भाग्य बदलने के लिए बुंदेलखंड तैयार हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को प्रतीक चिह्न देकर उनका स्वागत किया।
पीएम मोदी ने कहा कि हम देश के अन्नदाता की चिंता करते हैं, उनकी बेहतरी के लिए सोचते हैं। हमारी सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य को डेढ़ गुना करने का फैसला हो, सॉयल हेल्थ कार्ड हो, यूरिया की 100 प्रतिशत नीम कोटिंग हो, दशकों से अधूरी सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करना हो, हर स्तर पर सरकार ने काम किया है। चित्रकूट सहित पूरे यूपी के 2 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों के खाते में भी करीब 12 हजार करोड़ रुपए जमा हुए हैं। आप कल्पना कर सकते हैं, कि 12 हजार करोड रुपए, सिर्फ एक वर्ष में बिना बिचौलिए के, बिना किसी भेदभाव के सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजे गए।
चित्रकूट में पीएम मोदी ने 10 हजार कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) का शुभारंभ किया व साथ ही किसान सम्मान निधि की पहली वर्षगांठ के अवसर पर पीएम ने किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड भी बांटे। कहा कि आय बढ़ाने की अहम यात्रा का, आज भी एक अहम पड़ाव है। देश के किसानों की आय बढ़ाने के लिए, किसानों को सशक्त करने के लिए 10 हज़ार एफपीओ यानि किसान उत्पादक संगठन बनाने की योजना भी लॉन्च की गई। यानि किसान अब तक उत्पादक होता था लेकिन अब वह एफपीओ के माध्यम से व्यापार भी करेगा।
एक नजर में
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे 296 किलोमीटर लंबा, तीन साल में बनकर तैयार होगा।
चित्रकूट के गोड़ा गांव से होगा शुरू, लागत करीब 15 हजार करोड़ रुपए।
बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन व इटावा से लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे में मिलेगा
एक्सप्रेस वे चार लेन का होगा, विस्तार छह लेन तक किया जा सकता है।
बुंदेलखंड की सीधी रोड कनेक्टिविटी लखनऊ और दिल्ली से हो जाएगी।
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बनने के बाद महज पांच घंटे में पहुंचेंगे दिल्ली।
एक्सप्रेसवे के किनारे डिफेंस कॉरिडोर किया जाएगा विकसित।
एक्सप्रेसवे पर बनेंगे चार रेल पुल, 15 बड़े पुल, 268 छोटे पुल।
छह टोल प्लाजा, 18 फ्लाईओवर और 214 अंडरपास भी बनेगा।
बुंदेलखंड का जुड़ाव यमुना एक्सप्रेस-वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से होगा।
एक्सप्रेस-वे के फायदे
बुंदेलखंड का विकास होगा। वाहनों में ईंधन खपत कम व प्रदूषण भी घटेगा। कृषि, वाणिज्यिक, पर्यटन और उद्यमिता के लिए राह आसान होगी। उत्पादन इकाइयों के लिए औद्योगिक कॉरिडोर का विकास किया जाएगा। हैंडलूम उद्योग, खाद्य प्रसंस्करण, मंडी, भंडारण गृह व दुग्ध उद्योग लगेंगे। बुंदेलखंड के 138, इटावा व औरैया के 44 गांवों का सीधा जुड़ाव होगा। औद्योगिक प्रशिक्षण इंस्टीट्यूट, शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान, मेडिकल संस्थान खुलने में आसानी होगी।

Hindi News / Chitrakoot / बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से ऐसे बदलेगी यूपी की तस्वीर, पीएम मोदी ने रखी नींव

ट्रेंडिंग वीडियो