अभी तक सार्वजनिक तौर पर हिंदू राजनीति से दूरी बनाकर रखने वाले अखिलेश यादव चित्रकूट में बदले-बदले अंदाज में नजर आये।
•Jan 09, 2021 / 04:03 pm•
Hariom Dwivedi
चित्रकूट के कामतानाथ मंदिर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पूजा-अर्चना की और दर्शन किये। इस दौरान उन्होंने पुजारी से पूछा कि यहां क्या-क्या काम कराने हैं।
धर्मनगरी चित्रकूट पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री ने कामदगिरि परिक्रमा मार्ग पर लक्ष्मण पहाड़ी के नीचे रामघाट पर लगी दुकानें देखीं और दुकानदारों से बात भी की।
अखिलेश यादव ने कहा कि मंदिर के पुजारी, संत, व्यापारी और दुकानदार सभी समाजवादी पार्टी के सरकार द्वारा किए गए कामों को याद कर रहे हैं।
कामतानाथ मंदिर में पूजा के दौरान अखिलेश यादव मंदिर के पुजारी से पूछा कि यहां यहां काम करने हैं
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कामदगिरि पर्वत की परिक्रमा लगाई और कहा कि नेता जी ने चित्रकूट में शिविर किया था और यहीं पर डॉ. राम मनोहर लोहिया जी ने रामलीला की शुरुआत की थी। तब भी मैं यहां आकर पूरा परिक्रमा मार्ग घूमा था।
अखिलेश यादव ने घोषणा करते हुए कहा कि समाजवादी सरकार बनने पर चित्रकूट का सुंदरीकरण होगा। लक्ष्मण पहाड़ी का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विकास होगा। रामलीला के मंचन से जुड़े कलाकारों को धर्मजाति के भेद के बिना विशेष पेंशन दी जाएगी। चित्रकूट में बड़ी हवाई पट्टी भी बनेगी।
Hindi News / Photo Gallery / Chitrakoot / Pics : चित्रकूट में कुछ इस अंदाज में नजर आये सपा प्रमुख अखिलेश यादव