जारी रहेगा अभियान इस छापामार अभियान के दौरान शिक्षक, शिक्षा मित्र या अनुदेशक गैरहाजिर मिले हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार की दूसरे दिन की छापेमारी में जो भी कमियां मिली हैं उन पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। सोमवार को गैर हाजिर मिले 20 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों का वेतन रोक दिया गया। इसके आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार ने जारी कर दिए हैं। अभियान के दौरान इस बात पर भी जोर दिया जा रहा है कि बच्चे अधिक संख्या में स्कूल आए। छापामार अभियान के दौरान सोमवार को बसरेहर ब्लॉक में जो 20 शिक्षक व शिक्षामित्र गैरहाजिर पाए गए थे, उनके वेतन भुगतान पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही इन सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है, जो तीन दिन के अंदर देना है। बीएसए ने बताया कि छापामारी का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
यह भी पढ़े –
सरकारी शिक्षकों की छुट्टी अब नहीं आसान, पहले करना होगा ये प्रोसेस प्रेरणा एप पर गैरहाजिर 45 शिक्षकों का भी रोका वेतन गर्मियों की छुट्टी के बाद विद्यालय खोलने के साथ भी चेकिंग का अभियान भी शुरू कर दिया गया था। प्रेरणा ऐप के माध्यम से भी विद्यालयों की चेकिंग कराई गई और इसमें भी कई शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए। इस चेकिंग अभियान के दौरान जो 47 शिक्षक गैरहाजिर पाए गए हैं उनके वेतन भुगतान पर भी अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी गई है। यह चेकिंग अभियान जुलाई के पहले हफ्ते में ही शुरू हो गया था और लगातार चलता रहा। इस चेकिंग अभियान के दौरान गैर हाजिर शिक्षकों का वेतन रोका गया है। उनमें बढ़पुरा, चकरनगर, भरथना तथा ताखा ब्लाक के शिक्षक शिक्षामित्र शामिल है। इन सभी से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है और 3 दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया।
चित्रकूट में 65 शिक्षक गायब परिषदीय स्कूलों में शिक्षक, अनुदेशक व शिक्षामित्र नहीं पहुंच रहे है। बीएसए ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों, जिला समन्वयकों व ब्लाक स्तरीय टास्कफोर्स के जरिए स्कूलों का औचक निरीक्षण कराया। जिसमें 65 शिक्षक, अनुदेशक, शिक्षा मित्र नदारद मिले। इन सभी का एक दिन का वेतन काटते हुए बीएसए ने सभी से एक सप्ताह में स्पष्टीकरण मांगा है। बीएसए लव प्रकाश यादव ने परिषदीय विद्यालयों में खंड शिक्षा अधिकारियों, जिला समन्वयकों समेत व जिला व ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स टीमों से औचक निरीक्षण कराया।