लखनऊ. यूं तो बैंड बाजा कमोबेश हर शादी समारोह में ही देखने को मिल जाता है। बारात एक निवास से निकलती है और बैंड बाजे के साथ अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचती है। ढोल नगाड़ों की आवाज सुनकर तो वहीं मन नाचने का करता है, लेकिन लखनऊ के एक होटल के बाहर जब बैंड बाजा पहुंचा तो वहां के लोगों का मन उदास हो गया और उन्हें 19 लाख रुपए देने पड़ गए। घबराईये नहीं, इसमें बैंड वालों पर हम कोई आरोप नहीं लगा रहे हैं, बल्कि वो तो नगर निगम (Nagar Nigam) की अनोखी पहल में उनका साथ दे रहे हैं। हाउस टैक्स (house tax) जमा न करने वालों से वसूली करने के लिए निगम ने यह नायाब तरीका ढूंढ निकाला है। टैक्स वसूली के इस जरिए को कुछ लोग गांधीगिरी का नाम भी दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें- लखनऊ समेत यूपी में कई जिलों में मूसलाधार बारिश, हुआ बड़ा हादसा, मौसम विभाग ने कहा यहनगर निगम ने बजाया होटल का बैंड- नगर निगम ने पूर्व में ही इसकी घोषणा कर दी थी कि जिन लोगों ने लाखों रुपए का हाऊस टैक्स जमा नहीं किया है, उनके घर व होटल के बाहर नगर निगम के अधिकारी बैंड बाजा लेकर उनका बैंड बजाएंगे। अर्थात उनके घर के बाहर तब तक बैंड बाजा बजाएंगे जब तक वे हाउस टैक्स न जमा करें या जमा करने का वे निश्चित समय न बताएं। नगर निगम की फेहरिस्त में लखनऊ के सप्रू मार्ग पर स्थित होटल इंडिया अवध पहले स्थान पर था। मंगलवार दोपहर निगम के जोनल अधिकारी एक नरेंद्र देव वर्मा, कर अधीक्षक राजेश सिंह, कुलदीप अवस्थी और राजस्व निरीक्षक धनी तिवारी वहां पहुंचे और बाहर लाउडस्पीकर से ऐलान किया कि “होटल मालिक बकाया हाउस टैक्स जमा करो।”
आपको बता दें कि होटल पर 31.12 लाख रुपए टैक्स बकाया है। ढोल नगाड़ों की आवाज सुन कौतुहलवश कई लोग वहां इकट्ठा भी हो गए। भीड़ इकट्ठा देख होटल मालिक ने उन्हें तीन दिन में टैक्स जमा करने की बात कहकर टरकाने की कोशिश की। लेकिन निगम अधिकारी उनके झांसे में नहीं आए और सवाल किया कि इतनी नोटिसों के बावजूद होटल की ओर से कोई जवाब तक नहीं आया। ऐसे में उनकी इस बात पर वे भला कैसे विश्वास करें। यह देख होटल मालिक ने कुल हाउस टैक्स में से 19 लाख रुपए जमा किए और शेष राशि भी जल्द जमा करने की बात कही।
ये भी पढ़ें- बड़े स्तर पर हुए बेसिक शिक्षा विभाग में तबादले, 47 अधिकारी हुए इधर से उधर, देखें पूरी listबड़े बकाएदारों की खैर नहीं- नगर निगम ने अपनी इस पहल में कुछ बैंड मालिकों से भी करार कर लिया है। नगर आयुक्त डॉ.इंद्रमणि त्रिपाठी का कहना है कि जितने भी बड़े बकायेदार हैं उनके यहां पहुंचकर अब हर दिन नगर बैंड बजाएगा और उनके लाखों रुपए का बकाया टैक्स वसूलेगा। लोग इस पहल की सराहना भी कर रहे हैं।