रैली की नेतृत्व पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने पुलिस लाइन से किया। इस रैली में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, यातायात डीएसपी आरपी चौबे, रक्षित निरीक्षक आशीष तिवारी, यातायात निरीक्षक राकेश तिवारी, कोतवाली टीआई उमेश गोल्हानी समेत पुलिसकर्मी शामिल रहे। सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी अपने वाहनों पर तिरंगा फहराते हुए रैली में शामिल हुए। रैली का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नागरिकों में देशभक्ति की भावना को जागृत करना और हर घर पर तिरंगा फहराने के महत्व को उजागर करना है।