छिंदवाड़ा

जब तिरंगा लेकर निकले एसपी, टीआई व पुलिस कर्मी

छिंदवाड़ा पुलिस ने हर घर तिरंगा अभियान में निकाली बाइक रैली

छिंदवाड़ाAug 13, 2024 / 12:26 pm

Jitendra Singh Rajput

बाइक रैली

छिंदवाड़ा. पुलिस ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत सोमवार को एक भव्य बाइक रैली का आयोजन किया। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी, जिसमें पुलिस अधीक्षक, डीएसपी, टीआई व पुलिसकर्मियों के साथ बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली का शुभारंभ पुलिस बैंड की शानदार प्रस्तुति के साथ तथा समापन राष्ट्रगान की धुन बजाकर किया गया।
रैली की नेतृत्व पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने पुलिस लाइन से किया। इस रैली में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, यातायात डीएसपी आरपी चौबे, रक्षित निरीक्षक आशीष तिवारी, यातायात निरीक्षक राकेश तिवारी, कोतवाली टीआई उमेश गोल्हानी समेत पुलिसकर्मी शामिल रहे। सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी अपने वाहनों पर तिरंगा फहराते हुए रैली में शामिल हुए। रैली का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नागरिकों में देशभक्ति की भावना को जागृत करना और हर घर पर तिरंगा फहराने के महत्व को उजागर करना है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Chhindwara / जब तिरंगा लेकर निकले एसपी, टीआई व पुलिस कर्मी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.