मनरेगा लेबर बजट की प्रगति कम होने पर दो इंजीनियर को नोटिस
मनरेगा के लेबर बजट में गिरावट और कलस्टर की ग्राम पंचायतों में निरीक्षण न करने पर जनपद पंचायत छिंदवाड़ा की सीइओ ने दो सब इंजीनियर योगेश चोपड़े और जितेन्द्र ठाकुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।जनपद सीइओ ने पत्र में कहा कि क्लस्टर की ग्राम पंचायतों का भ्रमण करते हुए निर्माण कार्यों की सतत मॉनिटरिंग करना जरूरी है। जनप्रतिनिधि बार-बार समक्ष में उपस्थित होकर शिकायत कर रहे है कि फील्ड में न जाकर घर बैठे कार्यों का मूल्यांकन कर रहे हैं। सोमवार को सुबह 10 बजे से 10.15 बजे के बीच वाट्सऐप कॉल के माध्यम से संपर्क किया गया तो फील्ड में अनुपस्थित पाए गए। इसके कारण जनप्रतिनिधियों की शिकायत सत्य प्रतीत होती है। कलेक्टर भी शनिवार / रविवार के दिन भी क्षेत्र भ्रमण कर रहे हैं। मनरेगा योजना अंतर्गत श्रमिक नियोजन एवं लेबर बजट 2024-25 की प्रगति में निर्देशित करने के बाद भी गिरावट आई है। पुराने वर्ष के कार्यों को पूर्ण करने एवं कृषि आधारित कार्यों में न्यूनतम 60 प्रतिशत व्यय की प्रगति भी कम है। सीइओ ने दो दिन में इसका जवाब मांगा है। स्पष्टीकरण समय-सीमा में प्राप्त न होने कार्यवाही होगी।