सिवनी जिले के अधिकारियों ने 2020-27 में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी की थी। करीब 70 हजार मीट्रिक टन गेहूं को ओपन कैप में रखा था। इससे बारिश के पानी में भीग गया। इसमें से करीब 14 हजार मीट्रिक टन गेहूं खराब हो गया है।
Must See: केंद्रीय कृषि मंत्री ने माना प्रदेश में खाद की शॉर्टज
अन्य कैंप में भी यही हाल
कहा जा रहा है कि इस ग्राम के अलावा दूसरे स्थानों पर ओपन कैप में रखे गेहूं की जांच की जाए तो ऐसे कई मामले निकल सकते हैं। जिला विपणन अधिकारी हीरेन्द्र रघुवंशी के अनुसार चंदनवाड़ा में सिवनी जिले का करीब 47 हजार मीट्रिक टन गेहूं का भंडारण किया गया था। उसमें से नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा 32 हजार मीट्रिक टन गेहूं का उठाव किया गया है। शेष 14 हजार मीट्रिक टन गेहूं की गुणवत्ता खराब हुई है। इस पर शासन को अवगत कराया गया है। खराब गेहूं अलग करवाने के बाद शेष का उठाव कराया जा रहा है।