भुजलिया में सजी आल्हा -उदल की झांकी
नगर में भुजलिया का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । सोमवार शाम मातेश्वरी मंदिर से बजरंग व्यायामशाला, बजरंग दल और चौरई रोड पटेल मोहल्ला समिति की ओर से आल्हा -उदल की झांकी निकाली गई ।
The tableau of Alha-Udal adorned in Bhujaliya
छिन्दवाड़ा/अमरवाड़ा . नगर में भुजलिया का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । सोमवार शाम मातेश्वरी मंदिर से बजरंग व्यायामशाला, बजरंग दल और चौरई रोड पटेल मोहल्ला समिति की ओर से आल्हा -उदल की झांकी निकाली गई । बैंड बाजे के साथ नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई झांकी शहीद चौक पहुंची । जहां बजरंग व्यायामशाला के सदस्यों ने करतब दिखाए । साथ ही पटेल मोहल्ला से भुजलिया को लेकर कुंडी में विसर्जित किया गया इस मौके पर जनप्रतिनिधि, बजरंग दल व्यायामशाला, विश्व हिंदू परिषद व हिंदू संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे। नगर वासियों ने शाम को एक दूसरे को भुजलिया देकर शुभकामनाएं दी। सामरबोह में भुजलिया पर्व धूमधाम से मनाया गया। ग्राम की सभी महिलाओं ने एकत्रित होकर एक दूसरे को भुजलिया देते हुए एकता व भाईचारे का संदेश दिया। सौसर शहर में बुनकर समाज द्वारा गलपेठ चौक में धूमधाम से भुजालिया उत्सव मनाया । नवविवाहिताएं परंपरा अनुसार गाजे बाजे के साथ डाली सजाकर भुजलिया घाट पहुंची। भुजरिया विसर्जन कर गाजे बाजे के साथ घर लौटीं। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों ने गलपेठ चौक जाकर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। पूर्व राज्यमंत्री नाना मोहोड़ नगर पालिका अध्यक्ष ,पार्षदों ने नवविवाहिताओं को आशीर्वाद दिया।
Hindi News / Chhindwara / भुजलिया में सजी आल्हा -उदल की झांकी