scriptSports: एसीसी क्लब ने यश स्पोर्टिंग को 7 विकेट से हराया | Sports: ACC Club beat Yash Sporting by 7 wickets | Patrika News
छिंदवाड़ा

Sports: एसीसी क्लब ने यश स्पोर्टिंग को 7 विकेट से हराया

दूसरे मैच में एसएएफ बटालियन ने दर्ज की जीत

छिंदवाड़ाJan 18, 2023 / 07:22 pm

ashish mishra

Sports: एसीसी क्लब ने सिम्स क्लब को 25 रन से हराया

Sports: एसीसी क्लब ने सिम्स क्लब को 25 रन से हराया

छिंदवाड़ा. इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान में आयोजित सांसद कप टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को दो मैच खेले गए। पहला मैच एसीसी क्लब व यश स्पोर्टिंग क्लब के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यश स्पोर्टिंग क्लब ने 20 ओवर में 10 विकेट पर 145 रन बनाए। टीम की तरफ से जितेश सिंह राजपूत ने सर्वाधिक 39 रन, राधे दौडक़े ने 26 रन बनाए। एसीसी क्लब के गेंदबाज शाहबाब परवेज ने तीन व आदर्श खरे ने दो विकेट झटके। लक्ष्य को एसीसी क्लब ने 15.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। एसीसी क्लब के बल्लेबाज शुभम गुप्ता ने नाबाद 62 रन व हेमंत केवल ने 39 रन बनाए। मैच एसीसी क्लब ने 7 विकेट से जीता। मैन ऑफ द मैच शाहबाब परवेज को प्रदान किया गया। दूसरा मैच एसएएफ बटालियन व टाइम प्लास्टिक बडक़ुई के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएएफ बटालियन ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 192 रन बनाए। इसमें अतुल बाघमारे ने सर्वाधिक 32 गेंदों में 75 रन व ओम बहादुर आले ने 52 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाइम प्लास्टिक बडक़ुई 17.3 ओवर में 144 रनों पर आलआउट हो गई। टाइम प्लास्टिक के बल्लेबाज अभिषेक तिवारी ने 64 रन व रेहान खान ने 28 रन बनाए। एसएएफ बटालियन के गेंदबाज आसिम कुरैशी ने चार व भूपेंद्र दीवान ने तीन विकेट लिए। मैच एसएएफ बटालियन ने 48 रनों से जीता। मैच में अंपायर शैलेन्द्र बिंदवारी, पवन गवाने, रजत कडु रहे। थर्ड अंपायर हिमांशु जायसवाल रहे। स्कोरर डीके रॉय चौधरी व अभय मालवी रहे। मैन ऑफ द मैच अतुल बाघमारे को प्रदान किया गया।

आज का मैच
बुधवार को दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच सुबह 8.30 बजे से वायरस क्लब मोहखेड़ व स्पार्टन क्लब छिंदवाड़ा के मध्य एवं दूसरा मैच दोपहर 12 बजे से विद्या भूमि क्लब व सर्कुलर बॉयज क्रिकेट क्लब के मध्य खेला जाएगा।

Hindi News / Chhindwara / Sports: एसीसी क्लब ने यश स्पोर्टिंग को 7 विकेट से हराया

ट्रेंडिंग वीडियो