आयोजकों ने बताया कि सांसद कप क्रिकेट प्रतियोगिता-2023 में खिलाडिय़ों के प्रोत्साहन के लिए अनेक आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं। विजेता टीम को एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपए, उपविजेता टीम को 55555 रुपए, मैन ऑफ सीरिज को बाइक, बेस्ट बॉलर, फील्डर, बेस्ट कीपर, ऑलराउंडर को स्पोट्र्स साइकिल दी जाएगी। इसके अलावा प्रत्येक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच ट्राफी प्रदान की जाएगी। 25 दिनों तक मैच आयोजित होगा। समापन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, सांसद एवं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी के उपस्थिति में होगा।