किसान के लिए मसीहा बने सोनू सूद
छिंदवाड़ा जिले के चौरई के कपुर्दा गांव के रहने वाले किसान सुरेश दाहिया का लीवर खराब हो चुका है। किसान सुरेश का इलाज दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती थे। सुरेश का बेटा उन्हें अपना लीवर देने के लिए तैयार है लेकिन ऑपरेशन के लिए 30 लाख रुपए की जरुरत थी। किसान सुरेश की जान बचाने के लिए परिवार ने जमीन बेचकर 20 लाख रुपए का इंतजाम किया था उनमें से भी 5 लाख रुपए अब तक के इलाज पर खर्च हो गए। सुरेश के बेटे कुलदीप दाहिया ने बताया कि पिता के ऑपरेशन के लिए 15 लाख रुपए कम पड़ रहे थे लिहाजा उन्होंने चौरई के ही भाजपा नेता से संपर्क किया जिन्होंने अपने मीडिया प्रभारी के जरिए एक ट्वीट सोनू सूद को कराया। जिसके जवाब में सोनू सूद ने ट्वीट कर किसान का इलाज कराने का आश्वासन दिया और ये भी कहा कि ऑपरेशन का खर्च वो खुद उठाएंगे।
ये भी पढ़ें- पति की उम्र बनी जान की ‘दुश्मन’, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला कातिल पत्नी का राज
हैदराबाद में होगा किसान का लीवर ट्रांसप्लांट
किसान सुरेश की पीड़ा जानने के बाद अभिनेता सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा सुरेश भाई चलिए आपको स्वस्थ्य करते हैं। आपकी लीवर की प्रॉब्लम समझो खत्म। चाय बिस्किट आप पर उधार रहा। सोनू सूद ने हैदराबाद में किसान का इलाज कराने की बात कही है और सुरेश को सारे टेस्ट होने के बाद गुरुवार को हैदराबाद ले जाया गया है अब वहीं पर उनका लीवर ट्रांसप्लांट किया जाएगा।
देखें वीडियो- धरती से 100 फीट नीचे गुफा में है भगवान नरसिंह का अद्भुत मंदिर