scriptबीमार किसान की मदद के लिए सोनू सूद ने बढ़ाया मदद का हाथ, उठाएंगे इलाज का खर्च | Sonu Sood will get farmer's liver transplant done | Patrika News
छिंदवाड़ा

बीमार किसान की मदद के लिए सोनू सूद ने बढ़ाया मदद का हाथ, उठाएंगे इलाज का खर्च

सोनू सूद ने ट्वीट कर छिंदवाड़ा के किसान के लीवर ट्रांसप्लांट के इलाज का खर्च उठाने की बात कहते हुए मदद का भरोसा दिलाया…

 

छिंदवाड़ाOct 01, 2021 / 05:04 pm

Shailendra Sharma

sonu_sood_01.png

छिंदवाड़ा. कोरोना काल में जरुरतमंद लोगों की मदद कर इंसानियत की मिसाल पेश करने वाले फिल्म अभिनेता सोनू सूद लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। इस बार सोनू सूद ने मध्यप्रदेश के एक किसान की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। छिंदवाड़ा के चौरई के कपुर्दा गांव के रहने वाले किसान सुरेश दाहिया का लीवर खराब हो चुका है और लीवर ट्रांसप्लांट होना है। ट्विटर के जरिए जब किसान सुरेश की पीड़ा सोनू सूद तक पहुंची तो उन्होंने किसान की मदद का आश्वासन दिया। सोनू सूद किसान के इलाज का खर्च उठाएंगे।


किसान के लिए मसीहा बने सोनू सूद
छिंदवाड़ा जिले के चौरई के कपुर्दा गांव के रहने वाले किसान सुरेश दाहिया का लीवर खराब हो चुका है। किसान सुरेश का इलाज दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती थे। सुरेश का बेटा उन्हें अपना लीवर देने के लिए तैयार है लेकिन ऑपरेशन के लिए 30 लाख रुपए की जरुरत थी। किसान सुरेश की जान बचाने के लिए परिवार ने जमीन बेचकर 20 लाख रुपए का इंतजाम किया था उनमें से भी 5 लाख रुपए अब तक के इलाज पर खर्च हो गए। सुरेश के बेटे कुलदीप दाहिया ने बताया कि पिता के ऑपरेशन के लिए 15 लाख रुपए कम पड़ रहे थे लिहाजा उन्होंने चौरई के ही भाजपा नेता से संपर्क किया जिन्होंने अपने मीडिया प्रभारी के जरिए एक ट्वीट सोनू सूद को कराया। जिसके जवाब में सोनू सूद ने ट्वीट कर किसान का इलाज कराने का आश्वासन दिया और ये भी कहा कि ऑपरेशन का खर्च वो खुद उठाएंगे।

ये भी पढ़ें- पति की उम्र बनी जान की ‘दुश्मन’, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला कातिल पत्नी का राज

sonu_sood_inside.png

हैदराबाद में होगा किसान का लीवर ट्रांसप्लांट
किसान सुरेश की पीड़ा जानने के बाद अभिनेता सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा सुरेश भाई चलिए आपको स्वस्थ्य करते हैं। आपकी लीवर की प्रॉब्लम समझो खत्म। चाय बिस्किट आप पर उधार रहा। सोनू सूद ने हैदराबाद में किसान का इलाज कराने की बात कही है और सुरेश को सारे टेस्ट होने के बाद गुरुवार को हैदराबाद ले जाया गया है अब वहीं पर उनका लीवर ट्रांसप्लांट किया जाएगा।

देखें वीडियो- धरती से 100 फीट नीचे गुफा में है भगवान नरसिंह का अद्भुत मंदिर

https://youtu.be/jw1qPnal_6Y

Hindi News / Chhindwara / बीमार किसान की मदद के लिए सोनू सूद ने बढ़ाया मदद का हाथ, उठाएंगे इलाज का खर्च

ट्रेंडिंग वीडियो