- , मोहखेड़ तहसीलदार पर जताई नाराजगी
छिंदवाड़ा. चौरई के देवरीकला निवासी एक महिला अपने पति बाबूलाल वर्मा को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में पहुंची। पति बेडिय़ों में जकड़ा हुआ था। यह देखकर सभी दंग रह गए। दरअसल बाबूलाल मानसिक रूप से विछिप्त है। पत्नी का कहना था की प्रशासन उसके इलाज का खर्चा वहन करे। इस पर प्रशासन ने कहा की आप जिला अस्पताल में इलाज कराएं जो मदद होगी वह की जाएगी।
कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 146 आवेदकों की समस्यायें सुनी। इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण, दूरस्थ अंचलों से आए आवेदकों ने उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत किए। जनसुनवाई में मुख्य रूप से अनुकंपा नियुक्ति दिलाने, जमीन का सीमांकन करने, अतिक्रमण हटाने, प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि दिलाने, फौती नामांतरण दर्ज करने, नल-जल व्यवस्था करने, विद्युत प्रदाय करने तथा विद्युत पोल लगाने, आर्थिक सहायता दिलाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने विभिन्न आवेदनों में तत्काल प्रकरण नोट कराते हुए निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कई प्रकरणों को समय सीमा की बैठक में समीक्षा के लिए भी चिन्हांकित किया । जनसुनवाई कार्यक्रम में छिंदवाड़ा शहर के वार्ड क्रमांक-27 के रहवासियों ने छोटी बाजार में सुलभ शौचालय का निर्माण कराने, पलक परतेती ने स्थाई जाति प्रमाण पत्र बनाने,वार्ड क्रमांक 40 की सुशीला सेमेकर ने गरीबी राशन कार्ड में नाम जुड़वाने और शोभा धारे व महिमा शेरक ने जीएनएम तृतीय वर्ष की छात्रवृति दिलाने, ग्राम पंचायत उमरेठ निवासी राजकुमार मालवीय ने आवास योजना के अंर्तगत नाम जुड़वाने, ग्राम पंचायत बीजकवाड़ा के ग्रामवासियों ने बीजकवाड़ा से कचराम तक पक्की सडक़ बनवाने, ग्राम पालादोन निवासी कुंदन ने मकान गिर जाने पर आर्थिक सहायता राशि दिलाने, ग्राम पंचायत जुंगावाड़ा निवासी लक्ष्मी बाई उइके ने वन अधिकार पत्र दिलाने के लिए आवेदन दिया।
कलेक्टर ने मोहखेड़ तहसीलदार पर जताई नाराजगी
जनसुनवाई में खैरवाड़ा निवासी कृष्णाबाई साहू ने गरीबी रेखा सूची में नाम दर्ज़ कराने, अमरवाड़ा निवासी कृष्णाबाई ने विधवा पेंशन दिलाने आदि के आवेदन प्रस्तुत किए। इसके अलावा वार्ड-37 साई नगर चंदनगाव के निवासी दादूराम यदुवंशी ने मुजावार में स्थित जमीन के खसरा नंबर और नक्शा सुधार के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। इस मामले में लगातार कार्यवाही न होने पर कलेक्टर ने तहसीलदार मोहखेड़ पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिए कि मामले का शीघ्र निराकरण किया जाए अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर केसी बोपचे, संयुक्त कलेक्टर ज्योति ठाकुर व नगर निगम आयुक्त सीपी राय सहित विभिन्न्नविभागों के जिला स्तरीय और संबंधित अधिकारियों द्वारा भी आवेदनों पर सुनवाई की गई, जबकि अन्य सभी खंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जनसुनवाई में शामिल हुए।
जनसुनवाई में खैरवाड़ा निवासी कृष्णाबाई साहू ने गरीबी रेखा सूची में नाम दर्ज़ कराने, अमरवाड़ा निवासी कृष्णाबाई ने विधवा पेंशन दिलाने आदि के आवेदन प्रस्तुत किए। इसके अलावा वार्ड-37 साई नगर चंदनगाव के निवासी दादूराम यदुवंशी ने मुजावार में स्थित जमीन के खसरा नंबर और नक्शा सुधार के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। इस मामले में लगातार कार्यवाही न होने पर कलेक्टर ने तहसीलदार मोहखेड़ पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिए कि मामले का शीघ्र निराकरण किया जाए अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर केसी बोपचे, संयुक्त कलेक्टर ज्योति ठाकुर व नगर निगम आयुक्त सीपी राय सहित विभिन्न्नविभागों के जिला स्तरीय और संबंधित अधिकारियों द्वारा भी आवेदनों पर सुनवाई की गई, जबकि अन्य सभी खंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जनसुनवाई में शामिल हुए।