scriptसिद्धचक्र महामंडल विधान का शुभारंभ | Siddhachakra Mahamandal Legislation launched | Patrika News
छिंदवाड़ा

सिद्धचक्र महामंडल विधान का शुभारंभ

जुन्नारदेव दिगंबर जैन मंदिर में आचार्य विशुद्ध सागर की 31वीं दीक्षा दिवस के उपलक्ष में सुप्रभ सागर महाराज व प्रणव सागर महाराज के सानिध्य में सिद्धचक्र महामंडल विधान का शुभारंभ हुआ। सुबह कलश यात्रा निकाली गई व ध्वजारोहण कर विधान का शुभारंभ किया गया । ध्वजारोहण ललित मीना जैन ने किया। अभिषेक पूजन पाठ किया गया । विधान में सहभागिता के लिए जिलेभर से जैन अनुयायी आ रहे है। शाम को महाआरती का आयोजन किया गया। सिद्धचक्र विधान नित्य पूजन पाठ के साथ 25 नवंबर तक चलेगा।

छिंदवाड़ाNov 22, 2021 / 05:14 pm

Rahul sharma

kalash_yatra.jpg

Siddhachakra Mahamandal

छिन्दवाड़ा/जुन्नारदेव. स्थानीय पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में आचार्य विशुद्ध सागर की 31वीं दीक्षा दिवस के उपलक्ष में सुप्रभ सागर महाराज व प्रणव सागर महाराज के सानिध्य में सिद्धचक्र महामंडल विधान का शुभारंभ हुआ। सुबह कलश यात्रा निकाली गई व ध्वजारोहण कर विधान का शुभारंभ किया गया । ध्वजारोहण ललित मीना जैन ने किया। अभिषेक -पूजन पाठ किया गया ।इसी क्रम में ललित मीना जैन, विनोद पिंकी जैन , संजय भावना जैन , डॉ.सतीश राजकुमारी जैन ने अनुष्ठान किए। रमेश किरण जैन ने अखंड दीप प्रज्वलन किया। पाद प्रक्षालन व शास्त्र भरत जैन परासिया ने भेंट किए। विधान में सहभागिता के लिए जिलेभर से जैन अनुयायी आ रहे है। शाम को महाआरती का आयोजन किया गया। सिद्धचक्र विधान नित्य पूजन पाठ के साथ 25 नवंबर तक चलेगा। बडचिचोली ग्राम के प्रवीण इंगले के निवास से रविवार को दिंडी निकाली गई जो ग्राम के सद्गुरु सीताराम महाराज मंदिर पहुंची। यहां भजन पूजन के बाद दही लाही का कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रसादी का वितरण किया गया। कार्तिक मास के समापन पर हर वर्ष यहां दही लाही का आयोजन होता है। सभी भक्त जनों ने दही लाही का प्रसाद ग्रहण किया।संविधान में दिए गए मौलिक अधिकारों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए 25 नवंबर को दोपहर 1 बजे से फुटबॉल ग्राउंड पाथाखेड़ा जिला बैतूल में संविधान जनजागृति समारोह का आयोजन होगा।

Hindi News / Chhindwara / सिद्धचक्र महामंडल विधान का शुभारंभ

ट्रेंडिंग वीडियो