पहले प्राइमरी, मिडिल स्कूल था संचालित
उमरिया ईसरा में उन कमरों में पहले प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल संचालित थे, बाद में सर्व शिक्षा अभियान के फंड से कुछ दूर पर पक्का भवन बनाकर प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल शिफ्ट कर दिए गए। इसके बाद कक्षा नौ एवं 10 की कक्षाएं यहां लगने लगीं। वहीं वर्ष 2017 से हायर सेकंडरी खुलने के बाद 11 वीं एवं 12 वीं की कक्षाएं भी यहीं संचालित होने लगीं।तारनहार बने सामाजिक वानिकी के बनवाए दो कमरे
वैसे तो विद्यालय के पास कबेलू, एस्बेस्टस सीट से बने छह कमरे ही हैं, लेकिन साल 1995-96 में वन विभाग के सामाजिक वानिकी के फंड से दो पक्के कमरे बनवाए गए। बारिश के दौरान विद्यार्थियों को इन्हीं कमरों के दो बरामदों में बैठाकर पढ़ाई करवाई जाती है। प्राचार्य एवं स्टाफ रूम एक ही कमरे में पर्दा लगाकर बनाया गया है। हालांकि विद्यालय प्रबंधन की मानें तो लगातार बारिश से उन दो पक्के कमरों में भी पानी रिसने लगता है।