कॉलेजों में भी शुरु हुई प्रक्रिया
उच्च शिक्षा विभाग ने स्नातक, स्नातकोत्तर में दाखिले के लिए सीएलसी तृतीय चरण के आयोजन को लेकर आदेश जारी कर दिया है। अब तक अगर किसी विद्यार्थी ने ऑनलाइन पंजीयन नहीं कराया था तो उनके लिए 2 अगस्त को पोर्टल खोल दिया गया है। ऑनलाइन पंजीयन 5 अगस्त तक हो सकेगा। दस्तावेजों का सत्यापन भी 5 अगस्त तक हो सकेगा। 7 अगस्त को मेरिट सूची जारी की जाएगी। जिन विद्यार्थियों का नाम सूची में होगा वे 10 अगस्त तक आावंटित कॉलेज के लिए फीस जमा कर अपना दाखिला सुनिश्चित करेंगे। उच्च शिक्षा विभाग के इस निर्णय से कॉलेजों में दाखिले से वंचित विद्यार्थियों को काफी राहत मिल गई है। हालांकि विभाग ने सीएलसी द्वितीय चरण में वेटिंग लिस्ट के विद्यार्थियों के लिए कोई आदेश जारी नहीं किया है। ऐसे में अब सभी आवेदकों को सीएलसी तृतीय चरण में आवेदन करना होगा। इसके बाद ही उन्हें मेरिट सूची में शामिल किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कॉलेजों में कई संकाय में 40 से 50 प्रतिशत तक सीट रिक्त है तो कुछ संकाय में सीट ही नहीं है।
उच्च शिक्षा विभाग ने स्नातक, स्नातकोत्तर में दाखिले के लिए सीएलसी तृतीय चरण के आयोजन को लेकर आदेश जारी कर दिया है। अब तक अगर किसी विद्यार्थी ने ऑनलाइन पंजीयन नहीं कराया था तो उनके लिए 2 अगस्त को पोर्टल खोल दिया गया है। ऑनलाइन पंजीयन 5 अगस्त तक हो सकेगा। दस्तावेजों का सत्यापन भी 5 अगस्त तक हो सकेगा। 7 अगस्त को मेरिट सूची जारी की जाएगी। जिन विद्यार्थियों का नाम सूची में होगा वे 10 अगस्त तक आावंटित कॉलेज के लिए फीस जमा कर अपना दाखिला सुनिश्चित करेंगे। उच्च शिक्षा विभाग के इस निर्णय से कॉलेजों में दाखिले से वंचित विद्यार्थियों को काफी राहत मिल गई है। हालांकि विभाग ने सीएलसी द्वितीय चरण में वेटिंग लिस्ट के विद्यार्थियों के लिए कोई आदेश जारी नहीं किया है। ऐसे में अब सभी आवेदकों को सीएलसी तृतीय चरण में आवेदन करना होगा। इसके बाद ही उन्हें मेरिट सूची में शामिल किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कॉलेजों में कई संकाय में 40 से 50 प्रतिशत तक सीट रिक्त है तो कुछ संकाय में सीट ही नहीं है।
कुछ संकाय में बढ़ानी होगी सीट
सीएलसी द्वितीय चरण में एक्सीलेंस कॉलेज, छिंदवाड़ा में बीएससी एग्रीकल्चर, बीए में दो सौ से अधिक आवेदक वेटिंग लिस्ट में है। जबकि राजमाता सिंधिया गल्र्स कॉलेज की बात करें तो यहां स्नातक के बीएससी बायो, स्नातकोत्तर में एमएससी बॉटनी, एमएससी जुलॉजी में लंबी वेटिंग है। इन संकाय में सीट वृद्धि की दरकार है। उच्च शिक्षा विभाग ने सीएलसी द्वितीय चरण में वेटिंग लिस्ट के विद्यार्थियों के लिए कोई आदेश जारी नहीं किया है। ऐसे में इस चरण में अगर कुछ विद्यार्थियों ने दाखिला नहीं लिया और सीट रिक्त रह गई तो भी वेटिंग लिस्ट के विद्यार्थियों को दाखिले का अवसर नहीं मिल पाएगा।
सीएलसी द्वितीय चरण में एक्सीलेंस कॉलेज, छिंदवाड़ा में बीएससी एग्रीकल्चर, बीए में दो सौ से अधिक आवेदक वेटिंग लिस्ट में है। जबकि राजमाता सिंधिया गल्र्स कॉलेज की बात करें तो यहां स्नातक के बीएससी बायो, स्नातकोत्तर में एमएससी बॉटनी, एमएससी जुलॉजी में लंबी वेटिंग है। इन संकाय में सीट वृद्धि की दरकार है। उच्च शिक्षा विभाग ने सीएलसी द्वितीय चरण में वेटिंग लिस्ट के विद्यार्थियों के लिए कोई आदेश जारी नहीं किया है। ऐसे में इस चरण में अगर कुछ विद्यार्थियों ने दाखिला नहीं लिया और सीट रिक्त रह गई तो भी वेटिंग लिस्ट के विद्यार्थियों को दाखिले का अवसर नहीं मिल पाएगा।
फीस जमा करने की अंतिम तिथि
पोर्टल में तकनीकी खामी को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने सीएलसी द्वितीय चरण के तहत फीस जमा करने की अंतिम तिथि में वृद्धि कर दी थी। जिन विद्यार्थियों का लिंक इनीशिएट हो चुका है वे 3 अगस्त तक फीस जमा कर अपना प्रवेश सुनिश्चित कर सकेंगे। इसके बाद कॉलेजों में रिक्त सीटों की स्थिति भी क्लियर हो जाएगी।
पोर्टल में तकनीकी खामी को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने सीएलसी द्वितीय चरण के तहत फीस जमा करने की अंतिम तिथि में वृद्धि कर दी थी। जिन विद्यार्थियों का लिंक इनीशिएट हो चुका है वे 3 अगस्त तक फीस जमा कर अपना प्रवेश सुनिश्चित कर सकेंगे। इसके बाद कॉलेजों में रिक्त सीटों की स्थिति भी क्लियर हो जाएगी।
एक्सीलेंस कॉलेज छिंदवाड़ा में इन संकाय में सीट रिक्त
एक्सीलेंस कॉलेज छिंदवाड़ा में स्नातक में बीए एवं बीएएससी एग्रीकल्चर संकाय को छोडकऱ शेष में सीट रिक्त है। इसमें बीबीए, बीसीए, बीकॉम, बीएससी(बायोटेक्नोलॉजी, कमेस्ट्री,जुलॉजी), बीएससी(बॉटनी, कमेस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी), बीएससी(बॉटनी, कमेस्ट्री, जुलॉजी), बीएससी(कमेस्ट्री, कम्प्यू. साइंस, फिजिक्स), बीएससी(कमेस्ट्री, मैथ, फिजिक्स), बीएससी(कम्प्यू. एप्लीकेशन, कमेस्ट्री, जुलॉजी), बीएससी(कम्प्यू. एप्लीकेशन, मैथ, फिजिक्स), बीएससी(कम्प्यू. साइंस, कमेस्ट्री, मैथ), बीएससी(कम्प्यूटर साइंस, जुलॉजी, मैथ), बीएससी(कम्प्यूटर साइंस, मैथ, फिजिक्स),
बीएससी(मैथ, जुलॉजी, फिजिक्स), बीकॉम(कॉमर्स विद कम्प्यू. एप्लीकेशन), बीएससी(फिजिक्स, जुलॉजी, कम्प्यू. साइंस), बीएफएसआई संकाय, वहीं स्नातकोत्तर में एमए-अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, भूगोल, एमकॉम, एमएससी बॉटनी, कमेस्ट्री, मैथ, फिजिक्स, जुलॉजी, पीजी डिप्लोमा इन योगा, पीजी डिप्लोमा इन फिटनेस मैनेजमेंट में 30 से 40 प्रतिशत सीट रिक्त है।
एक्सीलेंस कॉलेज छिंदवाड़ा में स्नातक में बीए एवं बीएएससी एग्रीकल्चर संकाय को छोडकऱ शेष में सीट रिक्त है। इसमें बीबीए, बीसीए, बीकॉम, बीएससी(बायोटेक्नोलॉजी, कमेस्ट्री,जुलॉजी), बीएससी(बॉटनी, कमेस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी), बीएससी(बॉटनी, कमेस्ट्री, जुलॉजी), बीएससी(कमेस्ट्री, कम्प्यू. साइंस, फिजिक्स), बीएससी(कमेस्ट्री, मैथ, फिजिक्स), बीएससी(कम्प्यू. एप्लीकेशन, कमेस्ट्री, जुलॉजी), बीएससी(कम्प्यू. एप्लीकेशन, मैथ, फिजिक्स), बीएससी(कम्प्यू. साइंस, कमेस्ट्री, मैथ), बीएससी(कम्प्यूटर साइंस, जुलॉजी, मैथ), बीएससी(कम्प्यूटर साइंस, मैथ, फिजिक्स),
बीएससी(मैथ, जुलॉजी, फिजिक्स), बीकॉम(कॉमर्स विद कम्प्यू. एप्लीकेशन), बीएससी(फिजिक्स, जुलॉजी, कम्प्यू. साइंस), बीएफएसआई संकाय, वहीं स्नातकोत्तर में एमए-अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, भूगोल, एमकॉम, एमएससी बॉटनी, कमेस्ट्री, मैथ, फिजिक्स, जुलॉजी, पीजी डिप्लोमा इन योगा, पीजी डिप्लोमा इन फिटनेस मैनेजमेंट में 30 से 40 प्रतिशत सीट रिक्त है।
गल्र्स कॉलेज में इन संकाय में सीट रिक्त
राजमाता सिंधिया गल्र्स कॉलेज में स्नातक में बीए में लगभग 500, बीकॉम में 130, बीकॉम प्लस कम्प्यूटर में 31 सीट खाली है। इसके अलावा बीएचएससी होम साइंस, बीएससी बायो कम्प्यू., बीएससी मैथ, बीएससी मैथ प्लस कम्प्यू. में भी प्रर्याप्त सीट है। वहीं स्नातकोत्तर में एमए-अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, राजनीति शास्त्र, मनोविज्ञान, संस्कृत, समाजशास्त्र, एमएससी मैथ, फिजिक्स, कमेस्ट्री, एमएससी होमसाइंस, एमकॉम, पीजीडीसीए में भी काफी सीट रिक्त है।
राजमाता सिंधिया गल्र्स कॉलेज में स्नातक में बीए में लगभग 500, बीकॉम में 130, बीकॉम प्लस कम्प्यूटर में 31 सीट खाली है। इसके अलावा बीएचएससी होम साइंस, बीएससी बायो कम्प्यू., बीएससी मैथ, बीएससी मैथ प्लस कम्प्यू. में भी प्रर्याप्त सीट है। वहीं स्नातकोत्तर में एमए-अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, राजनीति शास्त्र, मनोविज्ञान, संस्कृत, समाजशास्त्र, एमएससी मैथ, फिजिक्स, कमेस्ट्री, एमएससी होमसाइंस, एमकॉम, पीजीडीसीए में भी काफी सीट रिक्त है।
इनका कहना है…
सीएलसी द्वितीय चरण में वेटिंग लिस्ट के आवेदकों को लेकर कोई निर्देश नहीं आए हैं। 3 अगस्त को फीस जमा करने की आखिरी तिथि है। इसके बाद रिक्त सीट की स्थिति पता चल पाएगी।
डॉ. महिम चतुर्वेदी, दाखिला प्रभारी, गल्र्स कॉलेज
सीएलसी द्वितीय चरण में वेटिंग लिस्ट के आवेदकों को लेकर कोई निर्देश नहीं आए हैं। 3 अगस्त को फीस जमा करने की आखिरी तिथि है। इसके बाद रिक्त सीट की स्थिति पता चल पाएगी।
डॉ. महिम चतुर्वेदी, दाखिला प्रभारी, गल्र्स कॉलेज