छोड़े-बड़े 214 ब्रिज
छिंदवाड़ा से सिवनी होते हुए नैनपुर और मंडला फोर्ट स्टेशन जाने वाला रेलमार्ग 182 किमी लंबा है। छिंदवाड़ा से नैनपुर के बीच छोटे-बड़े कुल 214 ब्रिज हैं।अधिकतर ब्रिज बन चुके हैं। वहीं छिंदवाड़ा से नैनपुर रेलमार्ग में नौ रेलवे स्टेशन और 13 पैसेंजर हाल्ट हैं। छिंदवाड़ा, झिलमिली, काराबोह, पीपरडाही, सिवनी, भोमा, पलारी, केवलारी और नैनपुर में स्टेशन का अधिकतर कार्य हो चुका है। बता दें कि नैनपुर रेलवे स्टेशन को पहले नैरोगेज के एशिया के सबसे बड़े जंक्शन का दर्जा प्राप्त था। इस स्टेशन से चारों दिशाओं में ट्रेन दौड़ती थी। आमान परिवर्तन के बाद फिर से चारों दिशाओं में ट्रेन दौड़ेगी।
मार्च 2020 में पूरा करने का था लक्ष्य
वर्ष 2019 में गेज कन्वर्जन विभाग ने छिंदवाड़ा-नैनपुर-मंडला फोर्ट रेल परियोजना को मार्च 2020 में पूरा करने का लक्ष्य बनाया गया था, लेकिन वर्ष 2019 में इस परियोजना के लिए बजट नहीं मिला। ऐसे में कार्य ठप हो गए। आलम यह था कि गेज कन्वर्जन विभाग के अधिकारियों ने निर्माण एजेंसियों के भी पेमेंट रोक दिए। इसके बाद वर्ष 2020 में अप्रैल माह में परियोजना को दो सौ करोड़ रुपए बजट स्वीकृत हुए, लेकिन कोरोना की वजह से मजदूरों की कमी फिर रोड़ा बना। हालांकि जुलाई माह से कार्य शुरु कर दिए गए हैं। जिससे छिंदवाड़ा से जबलपुर तक सीधे ट्रेन सुविधा की राह देख रहे लोगों में आस जगी है।
इनका कहना है…
पहले खंड में छिंदवाड़ा से चौरई तक रेलमार्ग का कार्य पूरा किया जाना है। बारिश से दिक्कत हो रही है। इसके बावजूद भी हमलोगों का पूरा प्रयास है कि दिसंबर तक कार्य पूरा कर लिया जाए।