scriptरेलवे की लापरवाही से रुके वाहनों के पहिए, पढ़ेंं पूरी खबर | railway problam | Patrika News
छिंदवाड़ा

रेलवे की लापरवाही से रुके वाहनों के पहिए, पढ़ेंं पूरी खबर

रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर-4 के पीछे से जाने वाली सडक़ पर शनिवार को विद्युत पोल गिर गया।

छिंदवाड़ाSep 24, 2018 / 12:36 pm

ashish mishra

रेलवे की लापरवाही से रुके वाहनों के पहिए, पढ़ेंं पूरी खबर

रेलवे की लापरवाही से रुके वाहनों के पहिए, पढ़ेंं पूरी खबर


छिंदवाड़ा. रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर-4 के पीछे से जाने वाली सडक़ पर शनिवार को विद्युत पोल गिर गया। गनीमत रही इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। इसकी सूचना आरपीएफ द्वारा रेलवे विद्युत विभाग को दिया गया। इसके बाद विभाग ने विद्युत प्रवाह बंद किया। हालांकि इस काम में विभाग की लापरवाही भी सामने आई। रविवार तक विद्युत पोल को सडक़ से नहीं हटाया गया। ऐसे में आवागमन बुरी तरह बाधित हुआ। गौरतलब है कि प्लेटफॉर्म नंबर-चारे के पीछे से जाने वाली सडक़ रेलवे लोको कॉलोनी की तरफ जाती है। वहीं इस मार्ग पर आरपीएफ थाना एवं रेलवे विभाग के वरिष्ठ अनुभाग अभियंता कार्य का ऑफिस भी है। राहगीरों का कहना था कि रेलवे को इस पर त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए थी। रास्ते में विद्युत पोल होने से एक तो खतरे का अंदेशा है और दूसरी तरफ यहां से आगे जाने का रास्ता अवरुद्ध हो गया है।
अस्थाई व्यवस्था बनाने में लग गया समय
इस संबंध में रेलवे विद्युत विभाग के एसएसई राजेश कोष्टा का कहना है कि विद्युत पोल गिरने की सूचना के बाद विद्युत प्रवाह तत्काल बंद कर दिया गया था। इससे कई जगहों पर विद्युत व्यवस्था ठप हो गई। बारिश की वजह से विद्युत की अस्थाई व्यवस्था बनाने में समय लगा। सोमवार को विद्युत पोल हटा दिया जाएगा।

घर से रूठकर भागे दो नाबालिग छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन पर धराए
आरपीएफ ने रविवार को रेलवे स्टेशन पर घूम रहे दो नाबालिकों को पकडक़र चाइल्डलाइन को सुपुर्द किया। थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर गश्त के दौरान प्लेटफॉर्म नम्बर-4 के समीप संदिग्ध अवस्था में दो नाबालिग बच्चे घूमते हुए पाए गए। उनसे गहन पूछताछ पर पता चला कि पांढुर्ना निवासी दोनों बच्चे लगभग डेढ़ माह पूर्व घर से भागकर रामकोना चले गए थे, वहां किसी टी स्टॉल पर काम कर रहे थे। तीन दिन पहले वे छिंदवाड़ा आए और यहां फुटपाथ पर रह रहे थे। आरपीएफ ने पांढुर्ना पुलिस को सूचना देकर दोनों बच्चों को चाइल्डलाइन को सुपुर्द किया। पूरी कार्रवाई के दौरान आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक सेवक राम, एमपी सिंह एवं प्रधान आरक्षक सत्येन्द्र सिंह बघेल व अन्य मौजूद रहे।

Hindi News/ Chhindwara / रेलवे की लापरवाही से रुके वाहनों के पहिए, पढ़ेंं पूरी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो