scriptRailway: पांच साल बाद कल से यहां दौड़ेगी यात्री ट्रेन, चार घंटे में होगा सफर हुआ | Railway: Passenger train will run here from tomorrow after five years | Patrika News
छिंदवाड़ा

Railway: पांच साल बाद कल से यहां दौड़ेगी यात्री ट्रेन, चार घंटे में होगा सफर हुआ

आठ बोगी की पैसेंजर ट्रेन रवाना की जाएगी।

छिंदवाड़ाFeb 21, 2021 / 02:58 pm

ashish mishra

Railway: हावड़ा से छिंदवाड़ा खाली लौटी 18 बोगी की ट्रेन, नहीं हुई एक भी बुकिंग

Railway: हावड़ा से छिंदवाड़ा खाली लौटी 18 बोगी की ट्रेन, नहीं हुई एक भी बुकिंग

छिंदवाड़ा. मॉडल रेलवे स्टेशन, छिंदवाड़ा से सोमवार को दोपहर 12.40 बजे पहली बार ब्राडगेज रेल लाइन पर छिंदवाड़ा से इतवारी तक आठ बोगी की पैसेंजर ट्रेन रवाना की जाएगी। इस सौगात से जिलेवासियों में खुशी की लहर है। हालांकि रेलवे स्टेशन से पहली बार इतवारी के लिए रवाना होने वाली यात्री ट्रेन को देखने के लिए लोगों को प्लेटफॉर्म टिकट नहीं मिलेगा। शनिवार को पैसेंजर ट्रेन में टिकट किराया को लेकर सिस्टम अपडेट हुआ। जिसमें छिंदवाड़ा से इतवारी तक का किराया 65 रुपए लगेगा। वहीं अगर कोई छिंदवाड़ा से नागपुर तक पैसेंजर ट्रेन में यात्रा के लिए टिकट लेना चाहता है तो उसे 70 रुपए देने होंगे। 8 बोगी की पैसेंजर ट्रेन में सभी कोच जनरल होंगे। इसके अलावा मिनियम किराया का भी निर्धारण किया गया है। अगर आप पैसेंजर ट्रेन से लिंगा(9 किमी) तक की भी यात्रा करते हैं तो इसके लिए कम से कम 30 रुपए देने होंगे। इस संबंध में रेलवे स्टेशन प्रबंधक संतोष श्रीवास ने बताया कि पैसेंजर ट्रेन में किराया को लेकर शनिवार को सिस्टम अपडेट हो गया है। सिस्टम में प्लेटफॉर्म टिकट का ऑप्शन अभी नहीं दिखा रहा है। ऐसे में जो भी ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं वहीं टिकट खरीदकर प्लेटफॉर्म पर आएंगे। बता दें कि 22 फरवरी से छिंदवाड़ा से इतवारी तक प्रतिदिन एक फेरा पैसेंजर ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। पैसेंजर ट्रेन (नंबर 08119) प्रतिदिन सुबह 7.45 बजे इतवारी से रवाना होगी और सुबह 11.45 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेगी। वहीं छिंदवाड़ा से प्रतिदिन पैसेंजर ट्रेन ( नंबर 08120) दोपहर 12.40 बजे रवाना होगी और शाम 5.30 बजे इतवारी पहुंचेगी। छिंदवाड़ा से इतवारी कुल 149 किमी का सफर पैसेंजर ट्रेन चार घंटे में पूरी करेगी। बता दें कि वर्ष 2015 तक छिंदवाड़ा से नागपुर तक छोटी रेल लाइन थी। इसके बाद बड़ी रेललाइन के लिए कार्य प्रारंभ हुआ और वर्ष 2020 में पूरा हुआ। 22 फरवरी 2021 को बड़ी रेललाइन पर छिंदवाड़ा से इतवारी तक यात्री टे्रन का परिचालन शुरु किया जाएगा।

Hindi News/ Chhindwara / Railway: पांच साल बाद कल से यहां दौड़ेगी यात्री ट्रेन, चार घंटे में होगा सफर हुआ

ट्रेंडिंग वीडियो