scriptRailway: अब 22 तक पूरा हो पाएगी 1420 करोड़ की यह रेल परियोजना | Railway: 1420 crore railway project will be completed by 22 feb now | Patrika News
छिंदवाड़ा

Railway: अब 22 तक पूरा हो पाएगी 1420 करोड़ की यह रेल परियोजना

रिपोर्ट भेजने की तैयारी कर रहे हैं।

छिंदवाड़ाFeb 04, 2020 / 11:37 am

ashish mishra

Railway: अब 22 तक पूरा हो पाएगी 1420 करोड़ की यह रेल परियोजना

Railway: अब 22 तक पूरा हो पाएगी 1420 करोड़ की यह रेल परियोजना

छिंदवाड़ा. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के अंतर्गत 1420 करोड़ की छिंदवाड़ा से नागपुर रेल परियोजना अब 22 फरवरी तक पूरी हो पाएगी। जानकारी के अनुसार गेज कन्वर्जन विभाग के अधिकारी कलकत्ता में कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी(सीआरएस) के पास रिपोर्ट भेजने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि रेलवे अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बारिश एवं अन्य वजहों से भंडारकुंड से भिमालगोंदी रेलमार्ग पर ब्रिज नंबर-83 पर बन रहे रिटर्निंग वॉल का कार्य धीमी गति से चल रहा है। जिसके पूरे होने की संभावना अब 22 फरवरी तक जताई जा रही है। इसके बाद ही सीआरएस द्वारा घाट सेक्शन में बने रेलमार्ग का निरीक्षण किया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले गेज कन्वर्जन विभाग के अधिकारियों ने रिटर्निंग वॉल कार्य के पूरे होने की उम्मीद 25 दिसंबर 2019 फिर 15 जनवरी के बाद 27 जनवरी जताई थी। निर्धारित समय पर कार्य पूरा नहीं हुआ। इसके बाद नया लक्ष्य 8 फरवरी निर्धारित किया गया था। कार्यों की रफ्तार को देखते हुए यह भी लक्ष्य पूरा होता नहीं दिख रहा है। अब विभाग के अधिकारी 22 फरवरी तक कार्य को अंतिम रूप देने की बात कर रहे हैं। इसकी रिपोर्ट भी सीआरएस को जल्द भेजी जा सकती है।

Hindi News/ Chhindwara / Railway: अब 22 तक पूरा हो पाएगी 1420 करोड़ की यह रेल परियोजना

ट्रेंडिंग वीडियो