scriptPreparations for festivals: शांति, सद्भाव और समन्वय से मनेगा भुजलिया-जन्माष्टमी | Patrika News
छिंदवाड़ा

Preparations for festivals: शांति, सद्भाव और समन्वय से मनेगा भुजलिया-जन्माष्टमी

– शांति समिति की बैठक में व्यवस्थाएं तय
– श्रीराम मंदिर से निकलेगा जुलूस

छिंदवाड़ाAug 10, 2024 / 10:57 am

prabha shankar

Preparations for festivals

बैठक में मौजूद अधिकारी व समिति के सदस्य।

जिले में 20 व 21 अगस्त को भुजलिया पर्व और 26 अगस्त को जन्माष्टमी शांति, सद्भाव और समन्वय से मनाए जाएंगे। पुलिस-प्रशासन ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में शुक्रवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक ली।
बैठक में पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने समिति के सभी सदस्यों से बारी-बारी से सुझाव लिए। संबंधित अधिकारियों को जुलूस यात्रा मार्ग व विसर्जन कुंड की साफ-सफाई, मार्ग के गड्ढों की मरम्मत, बिजली के झूलते तारों को सही करने के निर्देश दिए।

जन्माष्टमी पर 26 को होंगे कार्यक्रम

26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा । इस दिन श्रीकृष्ण भगवान की झांकी/जुलूस निकलेगा, जो गुलाबरा, बस स्टैण्ड से होता हुआ छोटा तालाब व दादाजी धूनीवाले के दरबार तक पहुंचेगा। विसर्जन स्थल बड़ा तालाब में मंच व्यवस्था, बेरीकेटिंग, जनरेटर, वॉच टावर व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में आयुक्त नगर पालिक निगम को समुचित निर्देश दिए गए।

शहर में दो दिन ये रहेगा कार्यक्रम

भुजलिया पर्व के प्रथम दिन 20 अगस्त को छोटी बाजार भुजलिया उत्सव समिति उत्सव मनाएगी। जिसका जुलूस छोटी बाजार स्थित राममंदिर एवं बडी माता मंदिर में पूजा अर्चना के उपरांत दोपहर बाद 3 बजे से प्रारंभ होगा । शाम छह से सात बजे समापन स्थल बडा तालाब में होगा। चार फाटक भुजलिया उत्सव समिति स्टेशन क्षेत्र में भुजलिया उत्सव दूसरे दिन यानी 21 अगस्त को मनाया जाएगा। भुजलिया समापन कार्यक्रम दादाजी धूनीवाले के पास होगा। पातालेश्वर कुण्ड के पास भुजलिया का विसर्जन शाम सात बजे चौहारी नाला पद्म कॉम्प्लैक्स के पास किया जाएगा। इसी तरह 21 अगस्त को ही नोनिया करबल परासिया रोड पर बोदरी नदी के पुल पर भी भुजलिया का पर्व मनाया जाएगा ।

Hindi News / Chhindwara / Preparations for festivals: शांति, सद्भाव और समन्वय से मनेगा भुजलिया-जन्माष्टमी

ट्रेंडिंग वीडियो