जन्माष्टमी पर 26 को होंगे कार्यक्रम
26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा । इस दिन श्रीकृष्ण भगवान की झांकी/जुलूस निकलेगा, जो गुलाबरा, बस स्टैण्ड से होता हुआ छोटा तालाब व दादाजी धूनीवाले के दरबार तक पहुंचेगा। विसर्जन स्थल बड़ा तालाब में मंच व्यवस्था, बेरीकेटिंग, जनरेटर, वॉच टावर व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में आयुक्त नगर पालिक निगम को समुचित निर्देश दिए गए।
शहर में दो दिन ये रहेगा कार्यक्रम
भुजलिया पर्व के प्रथम दिन 20 अगस्त को छोटी बाजार भुजलिया उत्सव समिति उत्सव मनाएगी। जिसका जुलूस छोटी बाजार स्थित राममंदिर एवं बडी माता मंदिर में पूजा अर्चना के उपरांत दोपहर बाद 3 बजे से प्रारंभ होगा । शाम छह से सात बजे समापन स्थल बडा तालाब में होगा। चार फाटक भुजलिया उत्सव समिति स्टेशन क्षेत्र में भुजलिया उत्सव दूसरे दिन यानी 21 अगस्त को मनाया जाएगा। भुजलिया समापन कार्यक्रम दादाजी धूनीवाले के पास होगा। पातालेश्वर कुण्ड के पास भुजलिया का विसर्जन शाम सात बजे चौहारी नाला पद्म कॉम्प्लैक्स के पास किया जाएगा। इसी तरह 21 अगस्त को ही नोनिया करबल परासिया रोड पर बोदरी नदी के पुल पर भी भुजलिया का पर्व मनाया जाएगा ।