scriptप्रेग्नेंट प्रेमिका ने शादी के लिए दबाव बनाया तो प्रेमी ने काट डाला सिर | Pregnant girlfriend pressured for marriage then lover beheaded | Patrika News
छिंदवाड़ा

प्रेग्नेंट प्रेमिका ने शादी के लिए दबाव बनाया तो प्रेमी ने काट डाला सिर

महिला की सिरकटी लाश मिलने का पुलिस ने किया खुलासा…19 साल का प्रेमी निकला कातिल…

छिंदवाड़ाApr 09, 2023 / 10:38 pm

Shailendra Sharma

chhindwara.jpg

छिंदवाड़ा. छिंदवाड़ा के बिछुआ ब्लॉक के गढेवानी आमाझिरी गांव के पास रोड किनारे मिली महिला की सिर कटी लाश की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला का 19 साल का प्रेमी ही निकला है जिसने प्रेमिका के प्रेग्नेंट होने और शादी का दबाव बनाने के कारण सिर काट कर उसकी हत्या कर दी थी। महिला की लाश मिलने के बाद से ही पुलिस इस सनसनीखेज वारदात की बारीकी से तफ्तीश कर रही थी और अब इसका खुलासा कर दिया।

सिर कटी लाश मिलने से फैली थी सनसनी
पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मंगलवार को आमाझिरी गांव के पास रोड किनारे महिला की सिर कटी लाश मिली थी। महिला की उम्र करीब 30 साल थी। उसका सिर न मिल पाने के कारण उसकी शुरुआत में शिनाख्त नहीं हो पाई थी। उसने लाल रंग की साड़ी व हरे रंग की कांच की चूड़ियां पहनी हुई हैं। लेकिन जैसे ही मामले की तफ्तीश आगे बढ़ी तो महिला की शिनाख्त हुई। महिला पति से अलग रहती थी और इसी एक 19 साल के युवक के साथ उसके संबंध बन गए थे।

 

यह भी पढ़ें

बेवफा बीवी : पति को चाय में दिया जहर, ऐसे हुआ खुलासा



 

प्रेग्नेंट होने और शादी का दबाव बनाने पर मार डाला
पुलिस ने बताया कि जब महिला के अशोक सराठे नाम के युवक से अवैध संबंधों का पता चला तो पुलिस ने तुरंत अशोक को पकड़ा और जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया। आरोपी अशोक ने बताया कि उसके महिला से अवैध संबंध थे। वो गर्भवती हो गई थी और शादी करने के लिए दबाव बना रही थी इसी बात से परेशान होकर उसकी हत्या की थी। हत्या की साजिश में आरोपी अशोक ने नाबालिक रिश्तदार को भी शामिल किया था। वारदात के दिन अशोक शादी में शामिल करने के बहाने महिला को दूर ले गया था और फिर चाकू से उसकी हत्या कर दी थी। आरोपी ने महिला का सिर काटकर घटनास्थल से करीब 5 किमी. दूर ले जाकर फेंक दिया था।

देखें वीडियो- खतरनाक कोबरा सांप ने सर्प विशेषज्ञ को डंसा

https://youtu.be/MhX4kAe4XHI

Hindi News / Chhindwara / प्रेग्नेंट प्रेमिका ने शादी के लिए दबाव बनाया तो प्रेमी ने काट डाला सिर

ट्रेंडिंग वीडियो