29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘नए आदेश’… रजिस्ट्री और प्लॉट नहीं तो ‘आवास’ योजना का लाभ नहीं मिलेगा !

Mp news:परिवारों के पास न तो जमीन की रजिस्ट्री है और न हीं प्लॉट खरीदने का कोई दस्तावेज है। जिससे इस जमीन को वे अपना साबित कर सकें।

2 min read
Google source verification
PM Awas Yojana 2.0: पीएम आवास में छूटे हुए पात्र हितग्राहियों का किया गया सर्वे, इस दिन तक जुड़ेंगे नाम...

PM Awas Yojana

Mp news: राधाकृष्ण वार्ड में रहने वाले पद्माकर चौधरी का परिवार आज भी 100 साल पुराने मकान में रहने को मजबूर है। मकान पूरी तरह जर्जर हो गया है। दीवारे कभी गिर सकती है। छत को पन्नियों से बांधकर रखा है। इस स्थिति से आपको इसलिए अवगत कराया जा रहा है क्योंकि आज भी एमपी के पांढुर्ना शहर में आबादी वाली भूमि पर रहने वाले परिवारों को अपनी ही जगह की मालकियत नहीं मिल सकी है।

नहीं मिल पा रहा पीएम आवास योजना का लाभ

अपने परदादा के भी दादा के जमाने से पुश्तैनी मकानों में रहने वाले इन परिवारों के पास न तो जमीन की रजिस्ट्री है और न हीं प्लॉट खरीदने का कोई दस्तावेज है। जिससे इस जमीन को वे अपना साबित कर सकें। इसी वजह से आबादी में रहने वाले लगभग एक सैकड़ा परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है और वे जर्जर मकानों में ही अपना जीवन बिताने को मजबूर है।

सरकार ने पीएम आवास योजना के माध्यम से मकान निर्माण का सपना तो दिखाया लेकिन आबादी में रहने वाले अनेक परिवारों को आज तक मालकियत का हक नहीं दिया। ग्रामीण क्षेत्र की आबादी पर रहने वाले परिवारों को हाल ही में स्वामित्व योजना का लाभ मिला है ऐसी योजना शहर में कब आए यह अब सवाल यह उठ रहा है।

ये भी पढ़ें: एमपी में बायपास की जमीनों के रेट बढ़े, 96 गांवों को होगा तगड़ा फायदा

पूरा निर्माण करने 8 लाख की जरूरत

पेशे से खेती करने वाले पद्माकर चौधरी ने बताया कि पीएम आवास योजना के पोर्टल में भरने के लिए रजिस्ट्री या प्लॉट के दस्तावेंज मांग रहे है। हमारे पास दोनों ही नहीं है। मकान बनाना चाह रहे तो 50 हजार रुपए मकान गिराने और नया बनाने के लिए लगभग 8 लाख रुपए तक खर्च आ रहा है। फिलहाल इस जर्जर मकान में रहने को ही मजबूर है।

Story Loader