छिंदवाड़ा. जिला प्रशासन व टूरिज्म बोर्ड के संयुक्त प्रयासों से आयोजित तामिया एडवेंचर फेस्टिवल को देश भर के पर्यटकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। सात दिन तक चले एडवेंचर फेस्टिवल में हजारों पर्यटकों ने शिरकत की और विभिन्न रोमांचकारी एक्टिविटी में भाग लिया। अब तक हुए सारे एडवेंचर फेस्टिवल में इस साल का आयोजन सबसे बेहतर साबित हुआ और रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक तामिया फेस्टिवल में आए। इस फेस्टिवल में सात दिन के दौरान 60 हजार से अधिक लोगों की आवाजाही बनी रही। तामिया एडवेंचर फेस्टिवल में सबसे ज्यादा आकर्षक का केंद्र पैरामोटर रहा। हवा में उडऩे का रोमांच चाहने वाले पर्यटकों ने इसका भरपूर फायदा लिया। नर्मदापुरम, बैतूल, नागपुर, अमरावती, वर्धा, सिवनी, मंडला सहित छिंदवाड़ा के पर्यटकों ने पैरामोटर मेंबैठकर उड़ान भरी। तामिया एडवेंचर में पातालकोट का खान-पान पर्यटकों को भा गया। यहां स्थानीय ग्रामीणों ने यहां व्यंजन के 25 से भी अधिक फूड स्टॉल लगाए थे। कलेक्टर समेत जुन्नारदेव एसडीएम कामिनी ठाकुर व अन्य अधिकारी प्रतिदिन मॉनिटरिंग करते नजर आए।