वह वर्ष 2017 में पटवारी के पद पर भी चयनित हो गई थीं। उनका चयन व्यापम के माध्यम से 10 शासकीय नौकरी के लिए भी हुआ। इसमें एसआई, एएसआई, पटवारी, वन विभाग, पोस्ट ऑफिस सहित अन्य पद शामिल था। हालांकि उन्होंने अन्वेषक की नौकरी ज्वाइन कर ली थी। इसलिए उन्होंने इसी में ही रहकर MPPSC की तैयारी जारी रखी।
अब पूरा करेगी कलेक्टर बनने का सपना
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की रहने वाली निशा का सपना तो कलेक्टर बनना है, लेकिन पारिवारिक स्थिति ठीक न होने की वजह से उन्होंने पहले MPPSC की तैयारी करने के बारे में ही सोचा। इसमें सफल होने के बाद निशा UPSC की तैयारी करने का मन बनाया था। निशा ने पत्रिका से चर्चा में बताया कि वह शुरू से ही मेधावी छात्रा थी। 10वीं एवं 12वीं तक की पढ़ाई परासिया में ही शासकीय स्कूल में पूरी की। एमपी बोर्ड (MP Board) से 10वीं में ब्लॉक टॉपर एवं 12वीं गणित संकाय में जिले में दूसरे स्थान पर रही।
पिता हो गए भावुक
गुरुवार 6 जून को बिटिया का रिजल्ट जानने के बाद पिता संदीप पहले कुछ समझ नहीं पाए, लेकिन जब लोगों ने उन्हें समझाया कि तुम्हारी बिटिया अफसर बन गई है तो उनकी आंखों में आंसू आ गए। निशा कहती हैं पिता कहते हैं कि जिस चाय की दुकान ने तुम्हे इतना बड़ा बनाया, उसे मैं कैसे छोड़ सकता हूं।